मुंबई (Mumbai) हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ”रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” (Rocky and Rani’s love story) को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की भव्यता, गाने, निर्देशन, दिग्गज कलाकार (great artist) ये सब फिल्म के पहलू हैं, इसलिए इस फिल्म को बनने में चार महीने लगे हैं। अब इस बात का खुलासा हो गया है कि फिल्म ने रिलीज के नौ दिनों में कितनी कमाई की है।
फिल्म ”रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। इस तरह यह बात सामने आई है कि फिल्म ने 9वें दिन अच्छी कमाई की है। अनुमान है कि रविवार को यह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आकंड़ा भी छू लेगी।
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ एक पारिवारिक फिल्म है। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया है। इस फिल्म के जरिए करण जौहर ने सात साल बाद वापसी की है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ कई बेहतरीन कलाकार हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने जया बच्चन, शबाना आजमी, धर्मेंद्र जैसे दिग्गज कलाकारों को कास्ट किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved