img-fluid

चार नवम्बर को होगी रिलीज फिल्म ‘Ram Rajya’

October 31, 2022
फिल्म ‘रामराज्य‘ में आर्दश शासन की परिकल्पना दिखेगी। लीहिलिअस फिल्मस (Lihilius Films) के बैनर तले बनी फिल्म ‘रामराज्य‘ (‘Ram Rajya’) समाज में बदलाव की बात करती है। ऊंचे ओहदे पर बैठे जिम्मेदार लोगों को उनकी जिम्मेदारी का अहसास भी कराती है। यह बात गत दिवस राजधानी में फिल्म यूनिट की आयोजित पत्रकार वार्ता में लेखक शिवानंद सिन्हा (Shivanand Sinha) ने कही। फिल्म चार नवम्बर को अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज होगी।

सिन्हा ने कहा कि फ़िल्म रामराज्य किसी भी समुदाय के भेद-भाव के ट्रेंड को फ़ालों नहीं करती, यह फिल्म बताती है की आदर्श सामाज कैसा होना चाहिये। इस फिल्म में समाज के सभी वर्गों के कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म देखने पर रामराज्य की सही परिभाषा पता चलेगी। उन्होंने बताया कि फिल्म रामराज्य चार नवम्बर को अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज होगी।


फिल्म रामराज्य के निर्माता प्रबीर सिन्हा हैं। स्क्रीनप्ले और संवाद मोहन प्रसाद ने लिखे हैं, निर्देशक नितेश राय हैं। फिल्म में मुख्यरूप से अमनप्रीत सिंह, शोभिता राणा, सलमान शेख़ के साथ गोविंद नामदेव, राजेश शर्मा, मुश्ताक़ खान, मनोज बक्शी, संदीप भोजक, शाश्वत प्रतीक, महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म की शूटिंग बोकारो, रांची, मुंबई और बनारस के विभिन्न लोकेशंस पर हुई है।

प्रेसवार्ता में फिल्म अभिनेता सास्वत प्रतीक ने कहा कि फिल्म रामराज्य देश और समाज में रामराज्य की परिकल्पना की बात करती है। फिल्म समाज में बढ़ते भेदभाव के पीछे का सच उजागर करेगी। अभिनेता संदीप भोजक ने कहा कि यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है। फिल्म में मेरे किरदार में अभिनय की विविधता सबको दिखेगी। हम सब की आंखों पर जो पट्टी बंधी हैं, वह इस फिल्म को देखने के बाद हट जाएगी।

Share:

अब ट्वीट को भी एडिट कर सकेंगे भारतीय यूजर्स, जारी हुआ फीचर

Mon Oct 31 , 2022
नई दिल्ली। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट (micro-blogging site) Twitter को विश्व के सबसे आमीर आदमी (richest man in the world) एलन मस्क (Elon Musk) ने खरीद लिया है। मस्क के मालिक बनने के बाद से ही ट्विटर पर लगातार बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। अब दावा किया जा रहा है कि ट्विटर ने भारतीय यूजर्स (Indian […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved