सिन्हा ने कहा कि फ़िल्म रामराज्य किसी भी समुदाय के भेद-भाव के ट्रेंड को फ़ालों नहीं करती, यह फिल्म बताती है की आदर्श सामाज कैसा होना चाहिये। इस फिल्म में समाज के सभी वर्गों के कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म देखने पर रामराज्य की सही परिभाषा पता चलेगी। उन्होंने बताया कि फिल्म रामराज्य चार नवम्बर को अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज होगी।
प्रेसवार्ता में फिल्म अभिनेता सास्वत प्रतीक ने कहा कि फिल्म रामराज्य देश और समाज में रामराज्य की परिकल्पना की बात करती है। फिल्म समाज में बढ़ते भेदभाव के पीछे का सच उजागर करेगी। अभिनेता संदीप भोजक ने कहा कि यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है। फिल्म में मेरे किरदार में अभिनय की विविधता सबको दिखेगी। हम सब की आंखों पर जो पट्टी बंधी हैं, वह इस फिल्म को देखने के बाद हट जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved