• img-fluid

    फिल्म ‘पिप्पा’ है ब्रिगेडियर मेहता की किताब ‘द बर्निंग चैफिस’ पर आधारित

  • October 30, 2020

    बॉलीवुड में इन दिनों लगातार फिल्मों की घोषाणा हो रही है। पिछले दिनों फिल्म ‘पिप्पा’ का ऐलान हुआ है। इस फिल्म में ईशान खट्टर मुख्य किरदार निभाने वाले हैं। अब ‘पिप्पा’ के अन्य स्टारकास्ट फाइनल कर दी गई है। इसमें ईशान खट्टर के साथ-साथ मृणाल ठाकुर, सोनी राजदान और प्रियांशु पेनयुली नजर आएंगे। यह एक वॉर फिल्म होगी, जो भारत-पाकिस्तान के बीच हुई 1971 लड़ाई पर आधारित है। यह जानकारी फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श सोशल मीडिया पर दी।
    -‘फिल्म पिप्पा में ईशान खट्टर, मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेनयुली और सोनी राजदान जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म किताब ‘द बर्निंग चैफिस’ पर आधारित 1971 युद्ध पर होगी। एयरलिफ्ट के निर्देशन राजा कृष्णा मेनन इस फिल्म को निर्देशित करेंगे और इसे रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।’
    इस फिल्म में ईशान ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की भूमिका निभाएंगे, जिन्होंने अपने भाइयों के साथ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पूर्वी मोर्चे पर लड़ाई लड़ी थी। फिल्म ब्रिगेडियर मेहता की किताब ‘द बर्निंग चैफिस’ पर आधारित है। फिल्म का शीर्षक रूसी युद्ध टैंक पीटी-76 से लिया गया है, जिसे ‘पिप्पा’ के नाम से जाना जाता है। इस फिल्म की पटकथा रविंदर रंधावा, तन्मय मोहन और मेनन ने लिखी है। आरएसवीपी और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘पिप्पा’ 2021 में रिलीज होगी।

    Share:

    Holidays : ऋचा चड्ढा अली फजल के साथ मिस्र में मना रही हैं छुट्टियां

    Fri Oct 30 , 2020
    बॉलीवुड की बिंदास अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अभिनेता अली फजल इस दिनों मिस्र में छुट्टियां मना रहे हैं। ऋचा चड्ढा हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। ऋचा चड्ढा ने अली के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। एक तस्वीर में वह बोहो-ठाठ टोपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved