• img-fluid

    ‘मर्यादा पुरुषोत्तम पर फिल्म ने सारी मर्यादाएं लांघीं’, आदिपुरुष पर आक्रामक ठाकरे गुट

    June 17, 2023

    नई दिल्ली: जिस भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है, उसी राम पर बनी फिल्म आदिपुरुष ने सारी मर्यादाएं लांघ दी हैं. भारत के करोड़ों मानस पर राम के नाम का जितना प्रभाव और सम्मान रहा है, आदिपुरुष फिल्म से उनका उतना बड़ा अपमान हुआ है. इस फिल्म में हमारे भगवान का मजाक बनाने की महा भूल के लिए आदिपुरुष के लेखक मनोज मुंतशिर, निर्देशक ओम राउत और टीम देश से माफी मांगें. इन शब्दों में उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने फिल्म के प्रति अपनी नाराजगी जताई है.

    शिवसेना सांसद ने खासकर आदिपुरुष फिल्म के संवाद पर भड़कते हुए इसे ‘सड़क छाप’ बता दिया है. उन्होंने रामायण पर आधारित इस माइथोलोजिकल ऐक्शन फिल्म को पूरी तरह से कचरा कहा है. प्रियंका चतुर्वेदी ने इस संबंध में किए गए अपने ट्वीट में कहा कि, आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर और डायरेक्टर ओम राउत को खास तौर से वीर हनुमान के भद्दे डायलॉग के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.

    हे राम! ऐसे श्री राम-हनुमान तो न वाल्मीकि रामायण में हैं, न रामचरितमानस में
    बता दें कि आदिपुरुष फिल्म में जिस तरह से रामायण के पात्रों को दर्शाया गया और हनुमान समेत बाकी किरदारों के मुंह से जिस तरह के संवाद कहलवाए गए हैं उसके लिए आदिपुरुष की टीम को सोशल मीडिया में जबर्दस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म में दिखाए गए किरदारों का दूर-दूर तक वाल्मीकि रामायण या तुलसीदास रचित रामचरितमानस से संबंध नहीं दिखाई दे रहा है.


    बताइए तो, हनुमान कहीं अइसे बोलते हैं का? ई लोग काहे ऐसी पिक्चरें बनावत हैं?
    लोग ट्रोल करते हुए पूछ रहे हैं कि, ऐसे श्री राम-हनुमान तो न वाल्मीकि रामायण में हैं, न रामचरितमानस में. कहां से कैरेक्टर उठा कर लावत हैं. का जरूरत रही, ई लोग काहे ऐसी पिक्चरें बनावत हैं? कोनो हम कहे थे का, कि जाओ एगो रामायण पर पिक्चर बना कर हमका दिखाओ.

    ये हैं हनुमान के वो संवाद, जिनका उड़ रहा है सबसे ज्यादा मजाक
    फिल्म में लंकादहन का सीन है, जहां हनुमान के मुख से कहलवाया गया है- ‘कपड़ा तेरे बाप का. तेल तेरे बाप का. आग भी तेरे बाप की. तो जलेगी भी तेरे बाप की.’ जब हनुमान लंका जला कर लौटते हैं तो श्री राम से कहते हैं, ‘जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे.’ सारा उल्टा-पुल्टा और ऊटपटांग बोलवा दिया. बनने चले थे ये रामानंद सागर के फोर-फादर, कपिल शर्मा का कॉमेडी सर्कस बना दिया. अब ऐसे में प्रियंका चतुर्वेदी की रुह तो जलेगी ही. इसलिए वो आदिपुरुष की टीम से माफी की मांग कर रही है. लेकिन आदिपुरुष की टीम अपने कारनामे पर माफी मांगने की बजाए उसे सही ठहराने की ढिठाई कर रही है.

    Share:

    वन व बिजली मंत्री के प्रधान कार्यालय में आग लगा दी और भाजपा अध्यक्ष के घर में तोड़फोड़ की कोशिश की मणिपुर में

    Sat Jun 17 , 2023
    इंफाल । मणिपुर में (In Manipur) गुस्साई भीड़ ने (By Angry Mob) थोंगजू विधानसभा क्षेत्र से चुने गए (Elected from Thongju Assembly Constituency) वन व बिजली मंत्री (Forest and Power minister) थोंगम बिस्वजीत सिंह के प्रधान कार्यालय (Thongam Biswajit Singh’s Head Office) में आग लगा दी (Set Ablaze) और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष (State BJP President) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved