इंदौर (Indore)। रिलीज से पहले ही विवादों में पड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओ माय गॉड-2’ उज्जैन के साथ ही इंदौर में भी शूट हुई है। अक्षय कुमार और टीम ने करीब 15 दिन उज्जैन में, तो अरुण गोविल, पंकज त्रिपाठी ने इंदौर में करीब 5 दिन इस फिल्म के लिए शूट किया है। सेंसर बोर्ड के इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार और रिव्यू कमेटी के पास भेजने के बाद फिल्म का विरोध अब और सामने आने लगा है। बता दें कि उज्जैन महाकाल परिसर में भी इस फिल्म के कुछ सीन फिल्माए गए हैं, जिसके लिए अक्षय कुमार भी उज्जैन आए थे। उज्जैन में फिल्म की टीम ने करीब 15 दिन अलग-अलग सीन की शूटिंग की थी। विरोध कर रहे संगठनों का आरोप है कि फिल्म में कुछ सीन ऐसे हैं, जो उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे है। इंदौर में भी इस फिल्म को लेकर विरोध सामने आ चुका है। उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘ओएमजी 2’ में अक्षय भगवान शिव की भूमिका में नजर आ रहे हैं, वहीं, पंकज त्रिपाठी फिल्म में कांति शरण मुद्गल के रोल में हैं। यामी गौतम वकील की भूमिका में हैं।
इंदौर की फूल मंडी में भी हुई है शूटिंग
ड्रीम वल्र्ड मूवीज एंड प्रोडक्शन के हर्ष दवे ने बताया कि फिल्म की शूटिंग दोनों शहरों में अक्टूबर-नवंबर 2021 में हुई थी। उज्जैन के साथ ही इंदौर में खजूरी बाजार, एक निजी स्कूल, चोइथराम फूल मंडी के साथ ही शहर के कुछ शॉट को फिल्म में शामिल किया गया है। इसके लिए इंदौर में करीब 5 दिन पंकज त्रिपाठी और अरुण गोविल मौजूद थे। इस फिल्म का मप्र का लंबा शेड्यूल उज्जैन में हुआ था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved