किसी का भाई किसी की जान फिल्म ने दूसरे दिन अच्छी कमाई की है। वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ”किसी का भाई किसी की जान” ने रिलीज के दूसरे दिन यानी ईद पर 25 करोड़ का कलेक्शन किया है। सलमान खान की इस फिल्म को ईद के मौके पर फैंस ने खूब प्यार दिया है। फिल्म ने दो दिनों में करीब 40 करोड़ कमा लिए हैं। सबकी निगाहें अब रविवार के आंकड़ों पर टिकी हैं।
फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, दग्गुबाती वेंकटेश, भूमिका चावला, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, विजेंदर सिंह नजर आए हैं। तो वहीं दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक का भी फिल्म में एक छोटा सा रोल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved