• img-fluid

    फिल्म ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को होगी रिलीज

  • September 04, 2020
    कोरोना वायरस के कारण कई निर्माताओं ने अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया है। वहीं अब भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन की फिल्म ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को रिलीज होगी।
    निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर इसकी घोषणा की। फिल्म का ट्रेलर 4 सितंबर, 2020 को आएगा। इस फिल्म की निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव हैं। फिल्म में भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन के साथ विक्रांत मैसी, अमोल पराशर और आमिर बशीर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म दो बहन (भूमि और कोंकणा) की जिंदगी पर आधारित है।
    फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पोस्टर शेयर कर ट्वीट किया-‘फिल्म ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेडनेकर अभिनीत ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ का नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर 2020 को प्रीमियर होगा। यह फिल्म अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित हैं।’
    फिल्म की निर्माता एकता कपूर ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर कर लिखा-‘प्यार, ईर्ष्या, नाटक, झगड़े…इन दोनों बहनों के बीच ये सब रिश्ते हैं! ट्रेलर कल आएगा।’ साथ ही एकता कपूर ने भूमि पेडनेकर, कोंकणा सेन, विक्रांत मैसी, अमोल पराशर,  कुब्रा सेत, करण कुंद्रा, आमिर बशीर  और अलंकृता श्रीवास्तव को टैग कर हैशटैश डॉली किट्टी लगाया।
    पोस्टर में कोंकणा सेन और भूमि पेडनेकर नजर आ रही हैं और उस पर फिल्म का नाम और रिलीज डेट लिखा हुआ है। ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ एकता कपूर द्वारा निर्मित और अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित है। अलंकृता इससे पहले साल 2016 में आई फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ से काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। दिलचस्प बात यह है कि एकता कपूर और अलंकृता श्रीवास्तव ने दूसरी बार मिलकर महिला प्रधान फिल्म बनाई है।
    इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन पहली बार एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती दिखाई देंगी। फिल्म की कहानी दो बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक सीक्रेट साझा करती हैं। पिछले साल बुसान अंतराष्ट्रीय फिल्म समारोह में फिल्म ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी। दुनिया भर से आए समीक्षकों और दर्शकों ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की थी।

    Share:

    फिल्म 'आदिपुरुष' में लंकेश का किरदार निभाएंगे सैफ अली खान

    Fri Sep 4 , 2020
    निर्देशक ओम राउत ने हाल में फिल्म ‘आदिपुरुष’ की घोषणा की है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ में सुपरस्टार प्रभास मुख्य भूमिका में हैं। अब फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आएंगे। फिल्म में सैफ लंकेश के किरदार में होंगे। निर्माताओं ने फिल्म का एक पोस्टर जारी कर इसकी घोषणा की है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ को हिंदी, तेलुगु, तमिल, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved