• img-fluid

    फ़िल्म चिड़ियाखाना 2 जून को सिनेमा घरों में होगी रिलीज

  • May 17, 2023

    मुंबई (Mumbai)। ‘दिल दोस्ती ऐटसेट्रा’ (Dil Dosti Etcetra) और ‘इस्सक’ (love) के बाद जाने-माने निर्देशक मनीष तिवारी की नई पेशकश ‘चिड़ियाखाना’ (chiriyakhana) 2 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है। इसे भारत के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) ने निर्मित किया है। भारती स्टूडियोज की यह फिल्म शिलादित्य बोरा की कंपनी प्लाटून वन रिलीज करेगी।

    फ़िल्म चिड़ियाखाना एक बिहारी लड़के (ऋत्विक सहोरे) की कहानी हैं, जो अपनी धैर्य, संकल्पना और विशेष कर अपने फुटबॉल कौशल के कारण महाराष्ट्रियन चॉल के निवासियों का पसन्दीदा लड़का बन जाता हैं।निर्देशक मनीष तिवारी कहते हैं कि “चिड़ियाखाना एक ऐसे लड़के की कहानी है, जो अपने फुटबॉल के जुनून के लिए एक गहरी छाप छोड़ता है। वह इसमें न केवल खुद को, बल्कि अपने दोस्तों, अपने शैक्षिक संस्थान को भी सशक्त बनाता है और दुश्मनों को दोस्तों में बदल देता है। सूरज बिहार से मुंबई अपनी मां के साथ आकर इस शहर की भूलभुलैया में अपना पैर जमाता है।



    बताया जा रहा है कि चिड़ियाखाना खेल भावना और एकजुटता की कहानी है कि कैसे छोटी-छोटी बूंदों के मिलने से सागर बन जाता है। फ़िल्म की कास्टिंग टीम को ऋत्विक सहोरे मुख्य किरदार सूरज के लिए एकदम फिट लग रहे थे, क्योंकि उनकी मासूमियत उनके व्यवहार में झलकती है। राजेश्वरी सचदेव एक मां के रूप में ख़ूब जंची है, जिसने अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए सब कुछ छोड़ दिया है। प्रशांत नारायणन का गुंडाराज कमाल का है। रवि किशन, गोविंद नामदेव और अंजन श्रीवास्तव ने अपने किरदारों को अद्भुत और दृढ़ विश्वास के साथ निभाया है। फुटबॉल टीम के सभी लड़के अपनी ताकत, कमजोरी और किरदार लेकर आये हैं, इसलिए चिड़ियाखाना नायक की आंखों से देखी जानेवाली एक अद्भुत कहानी हैं।

    बता दें कि निर्देशक मनीष तिवारी मूलतः मुज़फ़्फ़रपुर (बिहार) के रहने वाले हैं, जिनकी शिक्षा कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, यूके और येल यूनिवर्सिटी, यूएसए से हुई है। प्लाटून वन के शिलादित्य बोरा फिल्म के डिस्ट्रब्यूशन से काफी खुश हैं।

    Share:

    जापान का खूंखार अपराधी, मासूम बच्चियों को मारकर लाश के साथ किया रेप, जानिए क्‍या है पूरी कहानी?

    Wed May 17 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । सुतोमु मियाज़ाकी (Tsutomu Miyazaki) का जन्म 21 अगस्त 1962 के दिन जापान (Japan) के टोक्यो में हुआ. परिवार काफी रईस था. उसके पिता टोक्यो शहर (tokyo city) में अखबार की कंपनी चलाते थे. लेकिन सुतोमु बचपन से ही विकलांग (Handicap) था. दरअसल, उसके हाथ उसकी कलाई से जुड़े हुए थे. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved