मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड स्टार प्रभास, कृति सेनॉन (Prabhas, Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की अभिनीत फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को रिलीज हुई एक सप्ताह से ऊपर हो गया। एक तरफ इस फिल्म की जमकर आलोचना हो रही है। इन सबका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी दिख रहा है।
फिल्म रिलीज होने के बाद पहले तीन दिन तक दमदार रहे फिल्म के कलेक्शन में सोमवार से गिरावट देखी गई। आठवें दिन भी हालात जस के तस बने रहे। शनिवार और रविवार को वीकेंड होने के कारण दर्शकों की थोड़ी भीड़ होने की उम्मीद थी, लेकिन ये साफ है कि लोगों ने नौवें दिन भी फिल्म नहीं देखने का फैसला किया। हालांकि निर्माताओं और लेखकों ने कुछ संवादों में बदलाव किया है, लेकिन इसका कोई खास असर नहीं हुआ है। दूसरे शनिवार को ‘आदिपुरुष’ ने करीब 5.25 करोड़ की कमाई की। फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 268.55 करोड़ हाे गया है।
हाल ही में ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर की मांग की थी। पहले ही दिन यह फिल्म नकारात्मक समीक्षाओं और विवादित संवादों के कारण विवादों में घिर गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved