उज्जैन। पिछले हफ्ते आज ही के दिन शाम से प्री मानसून की बरसात का आगाज शहर में हुआ था। इसके अगले दिन रविवार को भी अच्छी खासी बारिश हुई थी और दो दिन में 3 इंच पानी बरस गया था। उसके बाद से बारिश का क्रम रूक गया और आंकड़ा अभी भी वहीं ठहरा हुआ है। उल्लेखनीय पिछले हफ्ते शनिवार को शाम के समय प्री मानसून की जोरदार बरसात हुई थी और 4 घंटे में 1 इंच पानी बरस गया था। इसके अगले दिन रविवार को भी दो घंटे में शाम के समय दो इंच बरसात हो गई थी। इसके बाद वेधशाला में बारिश का आंकड़ा 77 मिमी अर्थात 3.03 इंच तक पहुँच गया था। उसके बाद से लेकर अब तक पूरे हफ्ते में वेधशाला में बारिश का आंकड़ा नया दर्ज नहीं हुआ है।
एक हफ्ते से बरसात का क्रम रूकने के बाद फिर से तापमान में इजाफा हो गया है। कल भी दिन का तापमान 28 डिग्री रिकार्ड हुआ और बीती रात को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री से उछलकर आज सुबह 26.2 डिग्री तक पहुँच गया। उमस और गर्मी के कारण लोग फिर परेशान होने लगे हैं। इधर पिछले हफ्ते दो दिन हुई बरसात के बाद जिले में किसानों ने 3 हजार हेक्टेयर के दायरे में सोयाबीन की फसल बोने की तैयारी कर ली थी। तीन इंच बरसात के कारण खेतों में उस वक्त कुछ नमी आ गई थी लेकिन लंबे समय तक बारिश नहीं होने के कारण यह नमी भी जा चुकी है। ऐसे में अब किसान फिर से बादलों की ओर देख रहे हैं तथा उम्मीद कर रहे हैं जल्द बरसात होगी और बोवनी शुरु करेंगे। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 15 जून से किसानों ने बोवनी शुरु कर दी थी और इस समय तक जिले में किसान लगभग 50 फीसदी सोयाबीन की बोवनी कर चुके थे। मानसून की बेरूखी के कारण अभी बोवनी का यह काम पिछले साल के मुकाबले काफी पिछड़ रहा है। इधर मौसम विभाग अनुमान बता रहा है कि आज या कल से पश्चिमी मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved