img-fluid

डेढ़ करोड़ पार पहुँच गया शहर में ठगी का आंकड़ा

June 10, 2022

  • हर तीसरे दिन दर्ज होने लगी थानों पर नई शिकायतें-बाहरी राज्यों के ठग भी सक्रिय

उज्जैन। कम समय में रुपया दोगुना करने, बैंकों से कई अधिक ब्याज देने का दावा करने वाली चिटफंड कंपनियों के अलावा व्यापारियों से ठगी के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले साल के अंत तक उज्जैन जिले में ठगों ने लोगों से लगभग 1 करोड़ की ठगी की थी और इसके मामले दर्ज हो गए थे। मामले बढऩे के साथ ही अब ठगी का यह आंकड़ा डेढ़ करोड़ के पार चला गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के बीच ठगी के मामले पूरे जिले में लगातार होते रहे। पिछले साल मार्च महीने तक जिले के अलग-अलग थानों में उज्जैन के लोगों से ठगी करने वालों के खिलाफ लगभग 100 मामले दर्ज हो गए थे। इनमें चिटफंड कंपनियों के सहारे ठगों ने आपदा को अवसर बनाते हुए पिछले साल 1 जनवरी से लेकर 31 दिसंबर तक की अवधि में उज्जैन जिले के शहरी तथा देहात क्षेत्र के दर्जनों लोग कई चिटफंड कंपनियों के माध्यम से शातिर ठगों ने उज्जैन जिले के कई लोगों से धोखाधड़ी कर एक करोड़ से ज्यादा की राशि हड़प ली थी।


इसकी शिकायतें शहरी व देहात मिलाकर कुल 32 थानों में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ लोगों लोगों द्वारा की गई दर्जनों शिकायतों थाने में दर्ज की गई लेकिन कराए कुल दर्ज शिकायतों में से 50 प्रकरणों में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पाया था और यह मामले अभी भी लंबित चल रहे हैं। कई चिटफंड कंपनियों के खिलाफ लोगों की थानों में शिकायत पर पुलिस ने शातिर ठगों के खिलाफ भादंवि की धारा 420 के तहत दर्ज किए थे। इधर पिछले दिनों में चिटफंड कंपनियों के अलावा व्यापारियों को ठगने के मामले अधिक सामने आ रहे हैं। पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक पिछले एक महीने से हर दूसरे दिन जिले के किसी न किसी थाने में धोखाधड़ी की शिकायतें लेकर लोग पहुँच रहे हैं। इन्हें मिलाकर अब तक जिले में डेढ़ करोड़ से ज्यादा की ठगी के मामले दर्ज हो गए हैं। पुलिस मामलों में शिकायत दर्ज करने के बाद ठगोरों की लगातार तलाश करने के दावे कर रही है। कुछ मामलों में पुलिस को सफलता भी मिली है लेकिन अधिकांश ठगी के मामले पेंडिंग चल रहे है, क्योंकि ऐसे मामलों में ठगने वाले बदमाश बाहरी राज्यों के बताए जा रहे हैं।

Share:

गंभीर सूखा, अब कुओं का सहारा

Fri Jun 10 , 2022
शहर के प्राचीन जल स्त्रोत सिर्फ बगीचों को सींचने के काम आ रहे उज्जैन। गंभीर डेम में पानी को लेवल 400 एमसीएफटी के करीब आ गया है। इसके साथ ही इसके सहयोगी बड़े जल स्त्रोतों में उंडासा और साहिबखेड़ी तालाब भी सूख गए हैं। दोनों की सतह नजर आने लगी है। इधर शहर के प्राचीन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved