• img-fluid

    ब्रिटेन के इतिहास में सबसे खराब रही ‘कोरोना से लड़ाई’, सरकार पर लगे लोगों को मौत के मुंह में धकेलने के आरोप

  • October 12, 2021

    लंदन। कोरोना वायरस के खिलाफ ब्रिटेन की लड़ाई इतिहास की सबसे बड़ी विफलताओं में से एक है। पिछले 100 वर्षों की यह सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्या बनकर सामने आई और इसने सरकारी मशीनरी की कलई खोल कर रख दी। यह दावा ब्रिटेन की एक रिपोर्ट में किया गया है।  कॉमन्स साइंस एंड टेक्नोलॉजी कमेटी और हेल्थ एंड केयर कमेटी की यह रिपोर्ट 50 से अधिक गवाहों पर आधारित है। इसमें पूर्व स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक, कई वैज्ञानिक, सलाहकार शामिल हैं।

    शिथिल रवैय ने लोगों को मौत के मुंह में धकेला 
    रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना महामारी के खिलाफ सरकार का रवैया बहुत ही शिथिल रहा, जिसने लोगों को मौत के मुंह में धकेल दिया। लापरवाही के कारण शुरुआती दौर में मृत्यु दर बढ़ती चली गई और अन्य देशों की तुलना में ब्रिटेन का प्रदर्शन सबसे खराब रहा।


    23 मार्च 2020 तक नहीं लगाया गया लॉकडाउन 
    जब कोरोना संक्रमण फैलते ही अन्य देशों ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी। तब भी ब्रिटेन की सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा नहीं की। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 23 मार्च के बाद लॉकडाउन की घोषणा की। साथ ही कोरोना से निपटने के लिए बनाई गई कमेटी ने भी गठन के दो महीने बाद कोई बैठक की। इससे हालात बिगड़ते चले गए और मृत्यु दर बढ़ गई।

    सबसे पहले शुरू किया कोरोना टेस्ट, फिर भी बिगड़े हालात
    रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ब्रिटेन में सबसे पहले कोरोना टेस्ट विकसित किया गया। इसके बावजूद यहां के हालात सबसे बुरे रहे। इससे साबित होता है कि सरकार का रवैया बहुत ही खराब रहा, अधिकारी और वैज्ञानिक इस महामारी के संभावित नुकसान को पता लगाने में पूरी तरह विफल रहे।

    Share:

    PETA ने ट्वीट किया-शादी में घोड़ी चढ़ना जानवरों से क्रूरता, लोगों ने लगा दी पेटा की क्लास, बैन करने की भी मांग

    Tue Oct 12 , 2021
    नई दिल्ली। पेटा (PETA) यानी पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (People for Ethical Treatment of Animals)। सोमवार को इनके ट्विटर हैंडल (Twitter handle) से ट्वीट किया गया कि शादी समारोहों में घोड़ी का उपयोग करना (Using a mare in wedding ceremonies )अपमानजनक(abusive) और क्रूर (cruel) है। इस ट्वीट पर बवाल होना तय तो था […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved