देश

लड़ाई जारी रहेगी…पिता को देख भावुक हुए हेमंत सोरेन, 149 दिन बाद जेल से हुए रिहा

नई दिल्ली: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Former Chief Minister of Jharkhand Hemant Soren) 149 दिन बाद जेल से रिहा हो गए हैं. रांची की बिरसा मुंडा जेल (Birsa Munda Jail in Ranchi) से रिहा होने के बाद सोरेन सीधे अपने पिता और राज्य के पूर्व सीएम शिबू सोरेन (former CM Shibu Soren) से मिलने उनके आवास पहुंचे. पिता से मुलाकात के वक्त हेमंत सोरेन भावुक भी नजर आए. पिता का हाल-चाल जानने के बाद सोरेन ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि जो लड़ाई हमने शुरू की और जो संकल्प हमने किए हैं हम उन्हें पूरा करने के लिए काम करेंगे. .

रांची में मीडिया से बात करते हुए सोरेन ने कहा कि विगत 5 महीनों के बाद मैं जेल से बाहर आया हूं. पिछले 5 महीने झारखंड के लिए चिंताजनक रहे. पूरा देश जानता है कि मैं जेल क्यों गया था. अंत में कोर्ट ने अपना न्याय सुनाया है उसी के तहत मैं आज जेल से बाहर हूं मैं कोर्ट का सम्मान करता हूं. आज ये पूरे देश के लिए संदेश है कि कैसे हमारे खिलाफ साजिश रची गई. कैसे न्यायिक प्रक्रिया में दिन-महीने नहीं बल्कि सालों लग रहे हैं.

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि एक झूठी मनगढ़ंत कहानी बनाकर मुझे पांच महीने तक जेल के भीतर रखा गया. इसी तरह से देश के अलग-अलग हिस्सों में सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोग बंद है. दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल में बंद हैं. मंत्री रहते हुए भी लोगों को जेल में डाल दिया जा रहा है. न्याय की प्रक्रिया इतनी लंबी हो रही है कि दिन नहीं सालों लग रहे हैं.


उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं जो लोग पूरी शिद्दत के साथ अपने-अपने राज्य, अपने समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं, उन सब में बाधाएं डाली जा रही हैं. आज मैं बहुत कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन मैं आज एक बार फिर से जनता के बीच में हूं. अपनी लड़ाई को निश्चित रूप से मुकाम तक पहुंचाने का काम करेंगे. सोरेन ने आगे कहा कि आज मुझे लगता है कि ये पूरे देश के लिए एक संदेश है कि किस तरीके से हमारे खिलाफ षड्यंत्र रचे गए हैं. अभी कोर्ट का आदेश आपके सामने आएगा. मैं इस संबंध में अपनी जुबान से कुछ नहीं कहना चाहता हूं. न्यायालय के आदेश का बेहतर तरीके से समीक्षा करेंगे तो सब पता चल जाएगा.

झारखंड में जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की आरोपों की जांच कर रही ईडी ने इसी साल 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. ईडी ने उन्हें रांची स्थित आवास से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद से वो रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद थे. शुक्रवार को हाई कोर्ट की ओर से जमानत मिलने के बाद सोरेन अब जेल से रिहा हुए हैं.

Share:

Next Post

प्रशासन के तानाशाहीपूर्ण, भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ पीड़ितों का मां अहिल्या की प्रतिमा के यहां धरना एवं ज्ञापन

Fri Jun 28 , 2024
इंदौर (Indore)। अपना घर रक्षा समिति के जीतू कुशवाह, धीरज यादव, गोलू कश्यप, विजेन्द्र यादव एवं हरीश भाटिया के नेतृत्व में पिछले दिनों शासन द्वारा नियुक्त कलेक्टर द्वारा पानी की धाराओं को नदी बताते हुए तथा एनजीओ के निर्देशों का हवाला देकर धाराओं के दोनों ओर 100 फीट तक निर्माण हटाने के निर्देश जारी कर […]