• img-fluid

    Virat Kohli की वजह से इन दो क्रिकेटर्स के बीच छिड़ी जंग, एक दूसरे की कर रहे हैं बेइज्जती

  • May 17, 2021

    नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के क्रिकेटर सलमान बट (Salman Butt) और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) के बीच सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरी की जमकर बेइज्जती कर रहे हैं। वॉन के मैच फिक्सिंग वाले बयान के बाद सलमान ने फिर उन पर पलटवार किया है। दरअसल माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक विवादित बयान दिया और केन विलियमसन (Kane Williamson) से भी तुलना की। इस मामले में सलमान भी कूद पड़े।

    वॉन के बयान पर भड़के कई क्रिकेटर्स : विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर माइकल वॉन (Michael Vaughan) के विवादित बयान के बाद वसीम जाफर (Wasim Jaffer) बीच में कूद गए और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। जिसके बाद पाकिस्तान (Pakistan) के सलमान बट (Salman Butt) ने उनको लताड़ा।


    सलमान बट ने वॉन को लेकर क्या कहा? : सलमान बट (Salman Butt) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कोहली की तारीफ की थी और वॉन के लिए कहा, ‘देखों किसने इन दोनों की तुलना की? माइकल वॉन। वो इंग्लैंड के बहुत ही शानदार कप्तान थे। वो टेस्ट के अच्छे बल्लेबाज थे लेकिन उन्होंने वनडे में एक भी शतक नहीं लगाया। बतौर ओपनर अगर अपने एक भी सेंचुरी नहीं लगाई हो तो बात करने का कोई मतलब नहीं है। उनकी आदत है कुछ न कुछ बोल कर विवाद पैदा करने की’।

    सलमान पर भड़के वॉन : सलमान बट (Salman Butt) के बयान पर माइकल वॉन (Michael Vaughan) भड़क गए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मैंने सुना है कि सलमान ने मेरे बारे में क्या कहा, ठीक है मैं उनके विचारों को व्यक्त करनी की इजाजत देता हैं लेकिन मैं ख्वाहिश करता हूं कि उनके विचार साल 2010 में भी ऐसे ही साफ होते जब वो मैच फिक्सिंग (Match Fixing) कर रहे थे।’

    अब सलमान ने फिर वॉन पर किया पलटवार : अब सलमान बट्ट ने माइकल वॉन पर एक बार फिर पलटवार किया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा ‘मैं इसके डिटेल में नहीं जाना चाहता हूं। मैं बस यही कहना चाहूंगा कि वो बात को गलत दिशा में लेकर जा रहे हैं। आप अपनी बात को इस तरह से साबित नहीं कर सकते हैं। अगर वो बीती हुई बातों को दोहराना चाहते हैं तो फिर ठीक है। कुछ लोगों को मानसिक तौर पर ये बीमारी होती है’।

    Share:

    दूल्हे ने फोन कर किया शादी से इंकार, हाथ में मेंहदी लगाए SP ऑफिस पहुंची दुल्हन, जानें पूरा मामला

    Mon May 17 , 2021
    महाराजगंज। यूपी के महाराजगंज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक लड़की की रविवार को शादी थी। चौक थाना क्षेत्र से बारात आनी थी। शादी को लेकर लड़की के घर सारी तैयारियां हो गई थी। लड़की के घर शादी को लेकर कार्ड बंट गया था और चंद मेहमान भी आ चुके थे। हल्दी और मेहंदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved