जयपुर । राजस्थान सहित (Including Rajasthan) पूरे देश में (In the whole Country) आज मकर संक्रांति का त्योहार (The Festival of Makar Sankranti) धूमधाम से (With Pomp) मनाया जा रहा है (Is Being Celebrated) । मकर संक्रांति सूर्य के उत्तरायण होने के अवसर पर मनाया जाता है। उत्तर भारत में इसका खासा महत्व है।
राजस्थान के जयपुर में मकर संक्रांति मुख्य पर्व है। यहां लोक सुबह से ही अपनी छतों पर पतंगबाजी कर रहे हैं और उत्तरायण मना रहे हैं। जयपुर शहर में चारों ओर वो काटा वो काटा और म्यूजिक शोर है। पतंगों की दुकानों पर रात से अभी तक भीड़ लगी है।मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में जयपुर में खूब पतंगबाजी हो रही है। मंत्रियों से लेकर विधायक और जनप्रतिनिधि छतों पर पतंग उड़ा रहे हैं। इन नेताओं ने भारतीय मांझे से पतंग उड़ाने की अपील की । जयपुर की विश्व प्रसिद्ध पतंगबाजी को देखने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी जलमहल पहुंचे।
मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर बाजारों में काफी चहल पहल देखने को मिल रही है। कर्नाटक के हुबली के बाजारों में लाई, चूड़ा, तिलव, तिलकुट एवं गुड़ की जमकर खरीददारी हो रही है, वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सिंधी समाज ने नागरिक संशोधन कानून का समर्थन करके मकर संक्राति का त्योहार मनाया।
मध्य प्रदेश में मकर संक्रांति के अवसर पर नर्मदा और शिप्रा नदी में श्रद्धालुओं ने पावन डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की। उत्तर प्रदेश में मकर संक्रांति के मौके पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं ने संगम तट पर स्नान किया। पश्चिम बंगाल में मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने दक्षिण 24 परगना के गंगासागर में स्नान किया। पंजाब में मकर संक्रांति के मौके पर श्रद्धालुओं ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अरदास की और स्नान किया। उत्तराखंड में मकर संक्रांति के मौके पर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई।
मकर संक्रांति के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने ट्वीट संदेश में उन्होंने कहा कि प्रकृति, परंपरा और संस्कृति के रंगों से भरे मंगल पर्व मकर संक्रांति की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं, साथ ही पीएम मोदी ने माघ बीहू औऱ पोंगल की भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved