img-fluid

अमन चैन के साथ मनाया जा रहा है ईद उल फितर का पर्व—

April 11, 2024

मुरैना (Morena)! ईद उल फितर का पर्व शांति व सद्भाव के साथ मुरैना जिले में मनाया जा रहा है। जिले की सबसे बड़ी नमाज नूरानी मस्जिद ईदगाह पर अता की गई। यहां शहर व ग्रामीण क्षेत्र के हजारों धर्म प्रेमियों ने नमाज अता की । नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी । इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार एवं भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने पेश इमाम के साथ सभी नमाज अदा करने वालों का भी इस्तकबाल किया । इस अवसर पर पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंसाना, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम राज मुद्गल, एडवोकेट जाफर वेग ,मुनब्बर अली खान सहित अनेक सामाजिक राजनीतिक व गणमान्य नागरिकों ने ईद की मुबारकबाद सभी को दी।

बीती शाम आसमान पर चांद देखने के बाद आज ईद मनाना तय किया गया था।आज सुबह हजारों मुस्लिम बंधु नूरानी मस्जिद ईदगाह पर पहुंचे। जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती साहब ने ईद उल फितर की नमाज अता करवाई। जिले में सबसे पहले नूरानी मस्जिद पर ही नमाज अता की गई। इसके बाद मुरैना शहर व जिले की अन्य मस्जिदों पर नमाज अता करवाई गई। नमाज के बाद सभी मुस्लिम बंधुओं ने गले मिलकर ईद उल फितर की मुबारकबाद एक दूसरे को दी। नूरानी मस्जिद पर मुस्लिम भाइयों व उपस्थित सभी नमाजियों को मुबारकबाद देने के लिए पहुंचे मुरैना श्योपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू एवं भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती साहब तथा नूरानी मस्जिद ईदगाह के इमाम सहित सभी का इस्तकबाल किया। यहां कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी ने जामा मस्जिद के  इमाम साहब को ईदी भी दी ।



इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व विधायक  रघुराज सिंह कंसाना, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत हमीर सिंह पटेल, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम राज मुद्गल , एडवोकेट जाफर वेग, समाजसेवी मुनव्वर अली खान गणेशपुरा, उदयवीर सिंह सिकरवार, सरपंच पदावली गयाप्रसाद शर्मा, अनवर अली,  सौरभ सोलंकी सहित अनेक राजनीतिक सामाजिक व गणमान्य नागरिकों ने सभी नमाजियों को ईद की मुबारकबाद दी। नमाज अदा करने वाले मुस्लिम बंधुओ ने जामा मस्जिद व नूरानी मस्जिद के पेश इमाम को गरीब लोगों के सहयोग हेतु  ईदी प्रदान की। मुख्य नमाज स्थल नूरानी मस्जिद ईदगाह पर जिला प्रशासन व नगर निगम ने नमाजियों के लिए बेहतर प्रबंध किए , वहीं पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ अनेक व्यवस्थाओं को अंजाम दिया। नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता एवं कोतवाली निरीक्षक आलोक परिहार स्टेशन रोड थाना प्रभारी सोनपाल सिंह तोमर लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। अत्यधिक पुलिस बल ईदगाह के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात था।

Share:

ईद की घोषित छुट्टी पर भी खोला स्कूल, बस पलटी, 6 बच्चों की मौत

Thu Apr 11 , 2024
महेंद्रगढ़। हरियाणा के महेंद्रगढ़ के उन्हाई गांव में ईद की छुट्टी के बावजूद जीएल पब्लिक स्कूल ने सरकारी आदेश की अवहेलना करते हुए स्कूल खोला, जिसकी बस पलटने से 6 बच्चों की मौत हो गई। आज सुबह जीएल पब्लिक स्कूल की बस पलट गई, जिससे 5 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved