• img-fluid

    सीट बेल्ट लगाने का कहते ही महिला यात्री ने फ्लाइट अटेंडेंट को मारा जोरदार पंच, टूट गए दो दांत

  • June 01, 2021

     

    सैन डिएगो।  अमेरिका (America) में एक महिला यात्री ने फ्लाइट अटेंडेंट (flight attendant) पर हमला बोल दिया. फ्लाइट अटेंडेंट ने उस महिला यात्री से सिर्फ सीट बेल्ट (Seat belt) बांध लेने को कहा था, लेकिन महिला यात्री बिगड़ गई और उसपर हमला बोल दिया. इस हमले में फ्लाइट अटेंडेंट (flight attendant) के दो दांत टूट गए.

    सैक्रामेंटो से सैन डिएगो जा रही थी फ्लाइट

    ये फ्लाइट अमेरिका के सैक्रामेंटो से सैन डिएगो (San Diego) जा रही थी. क्रू मेंबर (crew member) की गलती सिर्फ इतनी थी, कि उसने महिला यात्री को सीट बेल्ट लगाने के लिए बोल दिया. इसी बात को लेकर उसे गुस्सा आ गया और फ्लाइट (Flight) में हाथापाई कर दी. घटना के बाद व्याविआना क्विनोनेज नाम की 28 वर्षीय इस महिला यात्री को गिरफ्तार कर​ लिया गया.


    मुंह पर मारा पंच

    साथ में यात्रा कर रहे लोगों ने बताया कि महिला यात्री ने उसके मुंह पर जोरदार पंच मारा, जिससे क्रू मेंबर घायल हो गई. उसके मुंह से खून गिरने लगा. इस हमले में उसके दो दांत टूट गए. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं है कि इस महिला यात्री ने शराब पी रखी थी कि नहीं, लेकिन घटना के बाद एयरलाइंस ने विमान में शराब पर प्रतिबंध लगा दिया है. 

    यूनियन ने मांगी सुरक्षा

    उत्तरी एयरलाइंस के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली TWU लोकल 556 यूनियन के अध्यक्ष लिन मोंटगोमरी ने कहा कि हमारी मांग है कि यात्रा के दौरान इस प्रकार के हमलों को रोकने के लिए ठोस रणनीति तैयार की जाए. 

    Share:

    12वीं के Board Exam को लेकर संशय, RSS से जुड़े निकाय ने कहा- परीक्षाएं होनी चाहिए, लेकिन...

    Tue Jun 1 , 2021
    नई दिल्ली । शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध एक निकाय ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराई जानी चाहिए। साथ ही, छात्रों को वैकल्पिक प्रश्न देने और उन्हें घर से परीक्षा देने की अनुमति प्रदान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved