इंदौर. इंदौर (Indore) में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे (Chintu Chauksey) की टैंकर कांड (Tanker scandal) में हुई गिरफ्तारी और जेल (Jail) भेजे जाने को लेकर सियासत (Politics) तो गरमाई हुई है, लेकिन अब पुलिस पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं… पूछा जा रहा है कि किस दबाव में आकर पुलिस ने कार्रवाई में इतनी तत्परता दिखाई… मजे की बात तो यह है कि हीरा नगर के ”हीरों” ने एफआईआर करते समय शनिवार (19 अप्रैल 25) की रात साढ़े 9 बजे का दर्ज किया है उस समय चिंटू चौकसे एक भंडारे के आयोजन में नजर आ रहे हैं… यानी पुलिस की मानें तो चिंटू चौकसे एक ही समय में दो जगह ”प्रकट” हो गए..? अब जब मीडिया ने इन सवालों को लेकर पुलिस को घेरना शुरू किया तो पुलिस का कहना है कि हम सभी वीडियो, सीसीटीवी व अन्य तथ्यों की जांच कर रहे हैं… वहीं जब पुलिस से यह सवाल किया गया कि पुलिस ने इतनी तेजी क्यों दिखाई, तो कोई जवाब नहीं मिला… मजे की बात यह है कि इस त्वरित कार्रवाई को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह को धन्यवाद तक दे दिया था… वहीं मिश्रा ने चिंटू चौकसे को आदतन अपराधी भी बताते हुए कहा कि चिंटू पर अलग-अलग थानों में 11 अन्य केस भी दर्ज हैं…
इधर, इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता किशोर डोंगरे ने वीडियो जारी कर और एफआईआर की कॉपी मीडिया से साझा करते हुए कहा कि यह सीसीटीवी विजय नगर क्षेत्र में ब्लॉक अध्यक्ष गब्बर द्वारा आयोजित भंडारे में शामिल थे… सीसीटीवी फुटेज में 9.32 बजे का समय साफ नजर भी आ रहा है… परिजनों का भी कहना है कि उस रात करीब 10 बजे तक चिंटू उसी कार्यक्रम में राजू भदौरिया के साथ मौजूद थे… इससे पहले दोनों नितिन भावसार के यहां शादी में भी शामिल हुए… मालूम हो कि एमवायएच में फरियादी कपिल पाठक पिता रमेश कुमार पाठक ने केस दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि सी 710 सी सेक्टर सुखलिया इंदौर में 19 अप्रैल को रात साढ़े नौ बजे करीब मेरे घेर पर टैक्टर खड़ा था… मेरे पड़ोस में ईशान पिता चिंटू चौकसे आया और बोला कि इसे हटाओ… हटाने की बात पर मेरे लड़के कपिल पाठक ने कहा गालियां मत दो… इतने में ईशान घर गया और चिंटू, राधेश्याम, गौरव, रोहन, सुमित ठाकुर, सुभाष यादव, रवि प्रजापत व अन्य लोग डंडा, तलवार, लोहे की राड लेकर आए और घर में घुसकर मारपीट करने लगे… कपिल को जान से मारने की नियत से मारा… मेरी बहू विनीता पाठक के साथ भी मारपीट की… धमकाया आज तो बच गए जिंदा नहीं बचोगे…
वहीं चौकसे परिवार ने मीडिया को यह भी बताया कि घटना दोनों परिवारों के बच्चों के बीच ट्रैक्टर खड़ा होने की बात को लेकर हुई… उस समय ना तो चिंटू घर पर थे और ना ही उनके बड़े भाई राधेश्याम… लेकिन पुलिस ने ने बिना जांच के केवल बयान के आधार पर ही चिंटू और राधेश्याम को भी आरोपी बना लिया… वहीं चौकसे परिवार ने थाने में क्रॉस एफआईआर का आवेदन भी दिया, लेकिन पुलिस ने इसमें चौकसे के खिलाफ हुई गंभीर धाराएं जैसी धाराएं पाठक परिवार पर लगाने से इंकार कर दिया… चौकसे परिवार का कहना है कि पुलिस को दोनों परिवार पर बराबर धाराएं लगाना थी, क्योंकि कपिल पाठक घायल हुआ है तो चिंटू का का बेटा ईशान भी बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती है और भतीजा रोहन भी भंडारी अस्पताल के आईसीयू में है, जिसे 18 टांके आए और कपिल से ज्यादा घायल है, जिससे मिलने दिग्गी भी पहुंचे… यह भी बता दें कि पुलिस ने बीएनएस की धारा 109, 296, 351 (2), 333, 324 (4), 191 (3), 190, 115 (2) जैसी आठ धाराओं में चिंटू चौकसे, चिंटू के बेटे ईशान, राधेश्याम चौकसे, गौरव चौधरी, रोहन चौकसे, सुभाष यादव, रवि प्रजापत सहित अन्य अज्ञात पर भी केस दर्ज किया है..!
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved