भोपाल। कोतवाली थाना इलाका स्थित नूर महल रोड पर कल देर रात कार से रंगदारी वसूलने आए बदमाशों ने युवक पर कट्टे से फ ायर कर दिया और फ रार हो गए। हालांकि गोली युवक को नहीं लगी है, लेकिन गोली चलने से इलाके में अफ रा-तफ री मच गई थी। तीनों बदमाश युवक पर 25 हजार रुपए की रंगदारी वसूलना चाह रहे थे। बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कट्टा भी बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक नूर महल बलाईपुरा निवासी अंसार अहमद पुत्र अनीस अहमद (24) ट्रक बॉडी मेकर का काम करता है। कल रात करीब एक बजे वह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। तभी हमजा, शोएब और अनस उसके घर पहुंचे और 25 हजार रुपए को लेकर अड़ीबाजी करने लगे। जब युवक ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर कट्टे से फ ायर कर दिया और फ रार हो गए। युवक हमले में बाल-बाल बच गया, लेकिन गोली की आवाज से लोग अपने-अपने घरों के बाहर आ गए। गोली की आवाज सुनकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी थी। एएसपी जोन-3 रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि आरोपियों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। इतना ही नहीं दोपहर भी उनके बीच पैसों को लेकर कहासुनी हुई थी। चूंकि आरोपियों को पकड़ लिया है और अब उनके बयान दर्ज होने के बाद हमले के मुख्य कारणों का पता चल सकेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved