• img-fluid

    कमिश्नरी का खौफ, चाकू चलाने वालों का जुलूस निकाला

  • December 13, 2021


    इंदौर। इंदौर (Indore)  में कमिश्नरी (Commissionerate) लागू होने के बाद गुंडे-बदमाशों में खौफ पैदा करने के लिए पुलिस (Police) नित-नए जतन कर रही है। कल गांधीनगर थाने (Gandhinagar Police Station) में सभी पुराने चाकूबाजों को बुलाया और उनके डोजियर (Dossier) भराकर उनका सडक़ों पर जुलूस भी निकाला गया। पुलिस ने उन्हें अपराध (Crime) नहीं करने की हिदायत भी दी।


    उधर कमिश्नरी के बारे में बताने के लिए पश्चिमी क्षेत्र (Western Zone) के अधिकारी आज सुबह-सुबह साइकिलों (Cycles) पर निकले और अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर आमजनों से बातचीत की और अपराधों पर नियंत्रण तथा अपराधियों पर किस तरह कार्रवाई हो, इसके सुझाव मांगे। इस दौरान कुछ लोगों ने अधिकारियों से मनचलों पर कार्रवाई करने के साथ ही ट्रैफिक (Traffic) व्यवस्था में सुधार लाने और प्रेशर हॉर्न (Pressure Horn) बजाने वालों पर कार्रवाई करने की बात कहीं। आज सुबह 6.30 बजे टॉवर चौराहे (Tower Crossroads) से एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास जूनी इंदौर टीआई अभय नीमा, भंवरकुआं टीआई संतोष दूधी तथा 20 से ज्यादा आरक्षकों को साथ लेकर साइकिलों पर प्रभात गश्त पर निकले। इस दौरान वे राजीव गांधी चौराहा (Rajiv Gandhi Square) स्थित दीनदयाल उपवन पहुंचे, जहां मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानीं। साथ ही उनसे कमिश्नर प्रणाली लागू किए जाने के बाद व्यवस्था में किस तरह सुधार किया जा सकता है, इसके बारे में सुझाव मांगे। अधिकारी साधु वासवानी नगर (Sadhu Vaswani Nagar) स्थित गार्डन में पहुंचे और वहां मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों से बातचीत की।

     

    Share:

    दो महीने से गायब था मंडल अध्यक्ष, मेंदोला ने बदल डाला

    Mon Dec 13 , 2021
    सोशल मीडिया पर काम न कर पाने में असमर्थता जाहिर की थी, लेकिन इस्तीफा नहीं दिया था   इंदौर। दो महीने से पार्टी की गतिविधियों (activities) से गायब रहने वाले एक मंडल अध्यक्ष (board president) को कल विधायक रमेश मेंदोला (MLA Ramesh Mendola)  ने हाथोहाथ बदल डाला और नए की नियुक्ति भी कर दी। बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved