नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अब गिरफ्तारी का डर सताने लगा है. दिल्ली शराब घोटाला केस में ईडी लगातार अरविंद केजरीवाल के पीछे पड़ी हुई है. एक ओर जहां ईडी बार-बार समन भेज रही है, वहीं दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल नोटिस को इग्नोर करते जा रहे हैं. अब तक प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को 9 समन भेज दिया है, जिनमें से आठ बार अरविंद केजरीवाल समन को इग्नोर कर चुके हैं. आज यानी गुरुवार को 9वें समन के तहत अरविंद केजरीवाल को ईडी ने पेश होने के लिए कहा है. हालांकि, इस बीच अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाकर बड़ा दांव चल दिया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट के सामने एक नई याचिका दायर कर अपने खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने की मांग की है. दिल्ली शराब घोटाला केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी याचिका में कहा है कि वह दिल्ली शराब घोटाला केस की जांच में सहयोग को तैयार हैं मगर उन्हें ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय को गिरफ्तार करने से रोका जाए. दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस सुरेश कुमार कायत की बेंच आज ही इस मामले की सुनवाई करेगी.
आज ईडी के समक्ष होना है पेश
दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसे वक्त में दिल्ली हाईकोर्ट में गिरफ्तारी से बचने के लिए याचिका दायर की है, जब आज यानी 21 मार्च को ही ईडी के समन पर उन्हें पेश होना है. ईडी ने अरविंद केजरीवाल को नौवां समन जारी कर 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है. आम आदमी पार्टी 55 वर्षीय राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को मध्य दिल्ली में केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है.
क्यों पीछे पड़ी है ईडी?
सूत्रों की मानें तो ईडी द्वारा नौवां समन इसलिए जारी किया गया है ताकि धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत अरविंद केजरीवाल का बयान दर्ज किया जा सके. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के सभी समन की संवैधानिक वैधता को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर बुधवार को इस मामले में सुनवाई हुई. अब इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट 22 अप्रैल को सुनवाई करेगा. बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि उन्हें गिरफ्तारी का डर है.
सिसोदिया और संजय हो चुके गिरफ्तार
दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र में अरविंद केजरीवाल के नाम का कई बार उल्लेख किया गया है. जांच एजेंसी ईडी ने कहा है कि आरोपी 2021-22 के लिए आबकारी नीति बनाने को लेकर अरविंद केजरीवाल के संपर्क में थे. इस मामले में ईडी अब तक ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह, पार्टी के संचार प्रभारी विजय नायर और कुछ शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved