img-fluid

कोयला संकट में दोष मोदी सरकार के रेलवे, पावर व कोयला मंत्री का नहीं कांग्रेस का है : चिदंबरम

April 30, 2022


नई दिल्ली । कोयले की कमी (Coal Crisis) से ट्रेनें रद्द करने के रेलवे के फैसले पर (On Railways’ Decision to Cancel Trains) पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) चिदंबरम (Chidambaram) ने चुटकी लेते हुए कहा दोष (Fault) मोदी सरकार (Modi Government) के रेलवे, पावर व कोयला मंत्री का नहीं (Not of the Railways, Power and Coal Ministers) कांग्रेस (Congress)का है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को देश के कई राज्यों में बिजली की कटौती को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।


बिजली कटौती को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए चिदंबरम ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कोयला, विशाल रेल नेटवर्क, थर्मल प्लांट्स की क्षमता जिसका पूरा इस्तेमाल भी नहीं हो रहा। फिर भी बिजली की भारी कमी है। मोदी सरकार को दोष नहीं दिया जा सकता है। यह कांग्रेस के 60 सालों के शासन के कारण हुआ है। चिदंबरम यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे ट्वीट किया और तंज कसते हुए लिखा, देश में गहराए संकट की वजह कोयला मंत्रालय, रेलवे मंत्रालय और ऊर्जा मंत्रालय बिल्कुल भी नहीं है। दोष उन विभागों के पूर्व कांग्रेसी मंत्रियों का है! मोदी हैं तो मुमकिन है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कई राज्यों में बिजली की भारी कटौती को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और केंद्र की मोदी सरकार से सवाल किया कि क्या उन्हें देश और जनता की फिक्र नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मौन रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि आने वाले दिनों में बिजली की मांग और बढ़ने की स्थिति से निपटने के लिए उसकी क्या योजना है।

देश के कई हिस्सों में बिजली उत्पादन संयंत्र कोयला संकट का सामना कर रहे हैं। रेलवे ने इससे निपटने के लिए और कोयले की आपूर्ति के लिए कई करीब 670 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है, ताकि कोयला ले जा रही माल गाड़ियों के फेरों को बढ़ाया जा सके।

Share:

AIIMS के इतिहास की सबसे छोटी डोनर, जिसने अंगदान कर बचाई 2 लोगों की जिंदगी

Sat Apr 30 , 2022
नई दिल्ली: दिल्ली स्थित AIIMS के इतिहास में 5 साल 10 महीने की रॉली अंगदान करने वाली सबसे छोटी डोनर बनी है. अंगदान के बाद वह खुद तो दुनिया को अलविदा कह गई लेकिन 2 लोगों को जीवनदान दे गई. अंग देकर दिया जीवनदान 5 साल और 10 महीने की छोटी सी बच्ची रॉली जिसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved