• img-fluid

    शर्मनाक : बाप ने बच्चियों समेत पत्नी को कुएं में फेंका, फिर भी नहीं भरा मन तो ऊपर से बरसाए पत्थर

  • June 06, 2021

    छतरपुर। जिले के चंदला थाने में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक बाप ही अपने बच्चियों के लिए हैवान बन गया और उसने पत्नी समेत बच्चियों को कुएं में धकेल दिया। इसके बाद आरोपी ने ऊपर से पत्थर भी बरसाए। इस घटना में 8 साल की एक बच्ची की मौत हो गई है, जबकि उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई है। एक बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

    घटना छतरपुर जिले के चंदला थाने के पड़ोई गांव के पास का है। जहां डढ़िया गांव का निवासी राजा भैया यादव अपनी पत्नी बिट्टी और दो बेटियों को अपनी ससुराल पन्ना जिले के गांव लौलास से बाइक पर अपने गांव लेकर आ रहा था। रास्ते में किसी बात पर वह इतना नाराज हुआ कि उसने अपनी पत्नी और बच्चियों को पड़ोई गांव के पास सड़क से दूर स्थित एक कुएं में जाकर धकेल दिया।


    आरोपी का इतनी हैवानियत से ही मन नहीं भरा और जब उसकी पत्नी अपनी बच्चियों को बचाने की कोशिश करने लगी तो आरोपी ने ऊपर से पत्थर भी बरसाए। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। इस हादसे में 8 साल की मासूम की मौत हो गई। वहीं पत्नी के सिर पर गंभीर चोट आई है। 3 माह की बच्ची चमत्कारिक रूप से बच गई है और उसे खरोंच भी नहीं आई है।

    बिट्टी किसी तरह से कुएं से बाहर निकली और एक राहगीर की मदद से सीधे चंदला पुलिस थाने पहुंच गई। इसके बाद बिट्टी ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं बिट्टी के पिता का कहना है कि उनका दामाद उनकी बेटी के साथ कई बार मारपीट कर चुका है। वहीं पुलिस का कहना है कि महिला के 3 बच्चियां होने के चलते उसका पति उससे नाराज था और उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा था। माना जा रहा है कि इसी के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस के द्वारा जहां मृतक बच्ची का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, वहीं आरोपी राजा भैया यादव के विरुद्ध हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी गई है।

    Share:

    Coronavirus: सुबह या शाम, कब ज्यादा असरदार है Vaccine लगवाना? स्टडी में किया गया ये दावा

    Sun Jun 6 , 2021
    डबलिन। जब सूक्ष्मजीव जैसे बैक्टीरिया (Bacteria) या वायरस (Virus) हमें संक्रमित करते हैं तो हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली (Immunity System) हरकत में आ जाती है। यह संक्रमणों को समझने, खत्म करने और उनसे होने वाले किसी भी नुकसान को दूर करने के लिए अत्यधिक प्रशिक्षित होती है। बॉडी क्लॉक का क्या है महत्व? वैसे आम तौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved