• img-fluid

    टहलते-टहलते खुल गई इस महिला की किस्मत, पार्क में मिला चमकता पत्थर निकला कीमती हीरा

  • October 04, 2021

    वॉशिंगटन: किस्मत यदि अच्छी हो तो टहलते-टहलते भी खजाना मिल सकता है. अमेरिका की रहने वाली एक महिला (US Woman) के साथ यही हुआ. महिला अपने पति के साथ पार्क (Park) में घूम रही थी, तभी उसकी नजर जमीन पर चमचमाती किसी चीज पर गई. जब महिला ने हाथ में उठाकर उसे गौर से देखा, तो वो कीमती हीरा निकला. कपल को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उन्हें ऐसे ही इतना कीमती हीरा मिल गया है.

    नहीं रहा खुशी का ठिकाना
    CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की रहने वालीं नोरेन वेडबर्ग अपने पति माइकल (Noreen Wredberg and her husband Michael) के साथ ‘अर्कांसस क्रेटर ऑफ डायमंड्स स्टेट पार्क’ में घूम रही थीं. इस दौरान उन्हें जमीन पर चमकती हुई एक चीज दिखी. नोरेन को उस समय नहीं पता था कि वो एक हीरा है. लेकिन जब बाद में उन्हें सच्चाई पता चली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.


    कीमत का नहीं हुआ खुलासा
    नोरेन और माइकल हीरे को लेकर डायमंड डिस्कवरी सेंटर पहुंचे. जब वहां के अधिकारियों ने इस हीरे की पहचान की तो उनके भी होश उड़ गए. यह चमचमाता हुआ पत्थर एक बहुत बड़ा और कीमती पीला हीरा निकला. 4.38 कैरेट के इस दुर्लभ हीरे की कीमत का खुलासा तो नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह बेशकीमती है.

    ऐसी है Park की Policy
    डायमंड डिस्कवरी सेंटर के अधिकारियों ने बताया कि 4.38 कैरेट वजनी यह हीरा पिछले अक्टूबर के बाद से पार्क में पाया जाने वाला सबसे बड़ा हीरा है. बता दें कि पार्क की पॉलिसी के अनुसार, विजिटर्स को पार्क में जो कुछ भी मिलता है उसे वो अपने पास रख सकते हैं. 1906 से लेकर अब तक 75, 000 से अधिक हीरे यहां खोजे जा चुके हैं.

    Share:

    इंदौर के लापता टायर कारोबारी की जघन्य हत्या

    Mon Oct 4 , 2021
    नौकर की पत्नी ने पिकनिक स्पॉट पर बुलाकर पति के साथ मौत के घाट उतारा इंदौर।  तीन दिन पहले लापता हुए टायर कारोबारी (tire businessman) की जघन्य हत्या (murder) हो गई। हालांकि कारोबारी की लाश मिलने से पहले ही इस हत्याकांड से पर्दा उठ गया। शक के आधार पर जिस नौकर (servant) और उसकी पत्नी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved