अक्टूबर महीने में कई राशियों में परिवर्तन होने जा रहा है। ज्योतिष विज्ञान (astrology) के अनुसार इस महीने के आरंभ में ही शुक्र और बुध दोनों ही राशि परिवर्तन करेंगे, जबकि शुक्र जहां तुला से वृश्चिक में आएंगे वहीं बुध तुला से लौटकर वापस अपनी राशि कन्या में प्रवेश करेंगे। गृहों के बदलाव (change of houses) से राशियों में भी बदलाव होंगे, जबकि शनिदेव शनिदेव वक्री अवस्था में हैं। वैसे तो ज्योतिष में शनिदेव को पापी और क्रूर ग्रह कहा जाता है। शनिदेव के अशुभ प्रभावों से हर कोई भयभीत रहता है, हालांकि शनिदेव शुभ फल भी देते हैं। शनिदेव 11 अक्टूबर 2021 को वक्री से मार्गी अवस्था में आ जाएंगे।
कर्क राशि; कर्क राशि वालों के लिए नए रास्ते खुलेंगे साथ ही नया कार्य शुरू करने के लिए समय अच्छा है, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, जीवन में नई शुरुआत करेंग, जबकि धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा, मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
कन्या राशि ; कन्या राशि वाले जातकों को नए अवसर मिलेंगे र नई शुरुआत करने से लाभ होगा साथ ही नौकरी और व्यापार में तरक्की करेंगे, वहीं आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved