img-fluid

UP के चुनावी दंगल में इन दिग्गजों की किस्मत का आज होने जा रहा है फैसला

March 10, 2022

लखनऊ । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम आज शाम तक सामने आएंगे. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का इस बार का चुनाव (Election) बहुत कशमकश भरा रहा है. इस बार के चुनाव में न तो सत्ता पक्ष, न ही विपक्ष के पक्ष में कोई लहर दिखाई दी. इन हालात में यह कहना मुश्किल है कि यूपी में नतीजे किसके पक्ष में आते हैं,

हालांकि सभी एक्जिट पोल में बीजेपी (BJP) की सरकार की वापसी की संभावनाएं जताई गई हैं. यूपी के विधानसभा चुनाव (UP Election) में सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. यूपी की 403 विधानसभा सीटों के चुनाव मैदान में करीब 60 ऐसे दिग्गज नेता हैं जिनका अपने क्षेत्र में खासा राजनीतिक वर्चस्व है और जिन्होंने पहले कई चुनाव जीते हैं.



उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में गोरखपुर शहरी सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, करहत सीट से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, सिराथू से उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता केशव प्रसाद मौर्य, नकुर सीट पर सपा के धरम सिंह सैनी, मुजफ्फरनगर से बीजेपी के कपिल देव अग्रवाल, सरधना से बीजेपी के संगीत सोम, आगरा ग्रामीण से बीजेपी की बेबी रानी मौर्य, रायबरेली से बीजेपी की अदिति सिंह, तमकुही राज से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की हार जीत का आज निर्णय होने जा रहा है.

इसी के साथ अन्‍य दिग्‍गजों की बात करें तो जहूराबाद से एसबीएसपी के ओमप्रकाश राजभर, रामपुर से सपा के आजम खान, सुआर से सपा के अब्दुल्ला आजम खान, हस्तिनापुर से कांग्रेस की अर्चना गौतम, मांट से बीएसपी के श्यामसुंद शर्मा, जसवंतनगर से सपा के शिवपाल सिंह यादव, कुंडा से जेएसडीएल के राजा भैया, फाजिलनगर से सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य, नोएडा से बीजेपी के पंकज सिंह, मथुरा से कांग्रेस के प्रदीप माधुरी और शाहजहांपुर से बीजेपी के सुरेश खन्ना वे दिग्गज प्रत्याशी हैं जिनके चुनाव परिणाम पर सबकी नजर बनी रहेगी.

 

Share:

कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट सामने आई, UAE बढ़ा रहा तेल उत्पादन

Thu Mar 10 , 2022
दुबई । कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में आज तेज गिरावट देखने को मिली है. इसका बड़ा कारण कीमतों पर नियंत्रण के लिये यूएई (UAE ) का तेल उत्पादन बढ़ाने के पक्ष में खड़ा होना है. यही कारण है कि अब तेल की कीमतों में आज अधिकतम 18 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved