गुना। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 अंतर्गत प्रथम चरण में गुना नगरीय निकाय का मतदान 6 जुलाई को प्रात: 7 बजे से सांय 5 बजे तक किया जावेगा। नगरीय निकाय गुना हेतु 37 वार्डो के लिए 195 मतदान केंद्रों पर 77925 पुरूष मतदाता, 74360 महिला मतदाता एवं अन्य 11 सहित इस प्रकार कुल 1,52,296 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतगणना एवं मतदान परिणामों की घोषणा 17 जुलाई 2022 को की जावेगी। वहीं नगरीय निकाय निर्वाचन शांतिपूर्णं, निर्विघ्न रूप से संपन्न कराये जाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा व्यापक प्रबंध किये गये हैं। नगरीय निकाय के प्रथम चरण के मतदान के लिए रिटर्निंग आफीसर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. हैं तथा रिटर्निंग आफीसर की सहायतार्थ अपर कलेक्टर (आईएएस) आदित्य सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमति सोनम जैन तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) वीरेन्द्र सिंह बघेल की नियुक्ति की गयी है।
आज ईवीएम में कैद होगा प्रत्याशियों का भविष्य।
शहर के 37 वार्डों में आज वोट डाले जाएंगे ईवीएम मशीन में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज कैद हो जाएगा हालांकि भाजपा कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का प्रबल दावा कर रहे हैं नगरीय निकाय चुनावों में जहां पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ी जनसभा को संबोधित किया वहीं पंचायत मंत्री भी भाजपा को जिताने वार्डों में घूमे प्रचार प्रसार किया। हालांकि भीतरघातियों का खतरा दोनों ही पार्टियों को रहेगा भाजपा ने जहां 14 को बाहर का रास्ता दिखाया है वहीं कांग्रेस ने भी 17 बागियों को पार्टी से निकाल दिया है ऐसे में भितरघात का खतरा काफी बढ़ गया है, भाजपा के पूर्व पार्षद व कार्यकर्ता जो निष्कासित हो चुके हैं उनमें से अनेकों चुनाव मैदान में डट कर विजई होने का दावा ठोक रहे हैं।
निष्कासित भाजपा पार्षद शराब रुपए बांटते पकड़ा, मारपीट।
बताया जाता है कि विगत रात्रि को भाजपा से निष्कासित एक पूर्व पार्षद शराब व रुपए बांट रहा था प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों को सूचना लगी तो वह मौके पर पहुंचे जहां पर कहासुनी गाली-गलौज के बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गई। मामले में पुलिस की भी एंट्री हुई बताया जाता है कि 2 लोगों को पुलिस ने रात में ही हिरासत में लिया है कुछ अन्य लोगों को भी चोटें आई जो कि पिटने के बाद मौके से भाग खड़े हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved