img-fluid

30 मगरमच्छ की जान बचाने वाले किसान की हर तरफ हो रही तारीफ, जानिए मामला

June 21, 2022

मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर (Mandsaur of Madhya Pradesh) में एक किसान ने अपनी समझदारी से 30 मगरमच्छों को जीवनदान दिया है. किसान के इस प्रयास की तारीफ मंदसौर के जिलाधिकारी गौतम सिंह (District Magistrate Gautam Singh) ने भी की है. फिलहाल वन विभाग की टीम (forest department team) की मदद से इन मगरमच्छों को चंबल नदी में छोड़ा गया है.

बता दे की एक किसान के खेत में पानी भरे गड्ढे में मगरमच्छ के छोटे-छोटे 30 बच्चे मिले. यदि मगरमच्छ के ये बच्चे इसी गड्ढे में रहते तो या तो इनका जीवन खतरे में पड़ जाता या फिर ये मगरमच्छ के बच्चे बड़े होकर आसपास के जीव-जंतुओं और इंसानों के लिए खतरा बन सकते थे. ऐसे में भानपुरा तहसील के गांव सादलपुर निवासी किसान शुभम चेतराम पाटीदार ने समझदारी दिखाई और वन विभाग को इन मगरमच्छों के बारे में सूचित किया. किसान ने साथ ही जिलाधिकारी को भी इसकी सूचना दी.


जिलाधिकारी ने तुरंत वन विभाग को इन मगरमच्छों के रेस्क्यू का निर्देश दिया. जिस पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छों के बच्चों को चंबल नदी में सुरक्षित छोड़ा. कलेक्टर ने किसान की इस सूझबूझ की तारीफ की है और कहा कि किसान ने वन्यजीवों की रक्षा करके बहुत बड़ा काम किया है. किसान शुभम ने कहा कि मगरमच्छ के करीब 30 बच्चे दिनेश नामक किसान के खेत में बनी डबरी में मिले थे. इस बात की जानकारी कलेक्टर को दी तो उन्होंने वन विभाग की टीम से मगरमच्छों का रेस्क्यू कराया.

Share:

वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद कोविड पॉजिटिव

Tue Jun 21 , 2022
श्रीनगर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (Senior Congress Leader) गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Aazad) मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए (Found Covid Positive) । आजाद ने एक ट्वीट में कहा, “मेरा आज कोविड परीक्षण पॉजिटिव निकला है और मैं होम क्वारंटाइन में हूं।” बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कोरोना संक्रमित हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved