img-fluid

नर्मदापुरम का किसान आज सबसे ज्यादा पीडि़त: कमलनाथ

April 23, 2023

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिवनी मालवा में आयोजित जनसभा में कहा कि हमारा नर्मदा पुरम मध्यप्रदेश में कृषि क्षेत्र की राजधानी माना जाता है , 15 साल बाद हमारी सरकार आई थी हमने किसान कर्ज माफी के जरिए प्रदेश के कृषि क्षेत्र के लिए एक नई शुरुआत की थी 53000 किसानों का कर्जा अकेले नर्मदा पुरम जिले में हमने माफ किया था।


कमलनाथ ने कहा कि साथ ही बिजली बिल आधा करने का कार्य हमने किया था, परंतु मुझे दुख है कि जो सम्मान के रूप में पगड़ी हमने किसानों के सिर पर पहनाई थी शिवराज सरकार आते ही वह पगड़ी उनके सिर से छीन ली गई, बिजली की बात करें तो बड़े-बड़े बिजली के बिल किसानों को थमाई जाने लगे। भाजपा ने 18 सालों में एक नया पैसा किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। कमलनाथ ने कहा कि मुझे भली-भांति याद है हजारीलाल जी ने इस क्षेत्र में जो सबसे बड़ा सोयाबीन का प्लांट खुलवाया था वह बंद हो गया, इतना बड़ा कृषि उत्पादक जिला और एक भी बड़ा प्लांट नहीं यह बहुत दुख की बात है, नर्मदापुरम जिले में पैदा हुई फसल दूसरे जिलों और दूसरे राज्यों में प्रोसेसिंग के लिए जाती है। कितने फूड प्रोसेसिंग प्लांट यहां लग सकते थे, कृषि क्षेत्र को कितना उन्नत किया जा सकता था, परंतु भाजपा के कुशासन में ऐसा नहीं हो पाया।

Share:

पाल-गड़रिया-धनगर कल्याण बोर्ड का गठन होगा

Sun Apr 23 , 2023
मुख्यमंत्री, अखिल भारतीय पाल महासभा के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में पाल-गड़रिया-धनगर कल्याण बोर्ड का गठन किया जायेगा। राज्य सरकार इन समाज के कल्याण के लिए हमेशा कार्य करेगी। समाज की सभी समस्याओं का मिल कर समाधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान अखिल भारतीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved