img-fluid

किसान ने अपनी कार को खेत में फूल-माला से सजाकर दी ‘समाधि’, करवाया अनुष्ठान; जानें वजह

November 08, 2024

अमरेली। गुजरात (Gujrat) के अमरेली (Amreli) में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स (Person) ने अपनी लकी कार (Lucky Car) को समाधि (Samadhi) दे दी। इस अवसर पर शख्स ने अपने सगे-संबंधियों को भी बुलाया। कार को समाधि देते देखने के लिए आस-पास के भी बड़ी संख्या में लोग जुटे।

अमरेली के पादर्शिगा गांव में एक किसान संजय पोलरा ने अपनी लकी कार को बेची नहीं बल्कि अपने ही खेत में समाधि दी। पोलरा ने अपने ही खेत में एक बड़ा सा गड्ढा खुदवाया और पंडित को बुलाकर शास्त्र विधि के साथ कार को समाधि दे दिया। संजय पोलरा का मानना है कि जब से उसने यह कार ली सब से उसकी आर्थिक स्थिति समृद्धि हुई। इसलिए वह इसे बेचना नहीं चाहता था। हमेशा कार की याद रहे इसलिए खेत में समाधि दे दी।


संजय पोलरा ने बताया कि उसने 15 साल पहले 85000 रुपये में वेगनआर कार खरीदी थी। उस समय वह एक किसान थे और अपने गांव में खेती का काम कर रहे थे। गाड़ी आने के बाद खेत में उत्पादन में काफी तरक्की हुई और उन्होंने सूरत जाकर बिल्डर का काम शुरू किया। बिल्डिंग बनाने का काम बहुत बढ़िया तरीके से चलने लगा।। आज 15 साल के बाद उनके पास ऑडी कार है और आर्थिक पोजीशन भी बहुत अच्छी है।

संजय ने बताया कि मैने सोचा कि मैं घर पर रखेंगे तो कोई न कोई गाड़ी ले जाएगा या उनके पार्ट्स मांगने आएगा। किसको-किसको मना करते फिरेंगे। इसलिए इस लकी कार अपने ही खेत में दफनाकर उनकी याद और ज्यादा समय तक रहे इसलिए ऐसा किया। इस अवसर पर किसान ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भी मौके पर बुलाया और कार्यक्रम को उत्सव के रुप में बदल दिया।

Share:

इजरायली फुटबॉल प्रशंसकों पर हिंसक हमला, 5 लोग घायल और 62 गिरफ्तार

Fri Nov 8 , 2024
एम्सटर्डम। एम्सटर्डम (Amsterdam) में फुटबाल मैच (Football Match) के दौरान बड़ा बवाल होने की सूचना आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां फुटबाल प्रशंसक यहूदियों (Yahudiyo) को निशाना बनाकर हमला किया गया। इसमें कई इजरायली घायल (Israeli Wounded) हो गए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि फुटबॉल मैच के बाद यहूदी विरोधी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved