• img-fluid

    इन्दौर में अय्याशी का फार्म हाउस, पत्नी को नौकर और दोस्तों को परोसा

  • January 16, 2022

    प्राइवेट पार्ट में सिगरेट दागी, चाकू से वार किए
    इंदौर।  शादी डॉट कॉम (Shaadi.com) पर एक युवती को ऐसा जीवनसाथी (Spouse) मिला, जिसके बारे में वह सोचती है तो सहम उठती है। पति के रूप में मिले इस दरिंदे ने न सिर्फ युवती के साथ दरिदंगी (Poverty) कर उसके प्राइवेट पार्ट (Private Part) में सिगरेट (Cigarette)  दागी, बल्कि अपने नौकर और दोस्तों से भी उसके साथ हैवानियत कराई। इस दरिंदे रईसजादे का इंदौर जिले (Indore District) में फार्म हाउस (Farm House) है, जिसमें उसने युवती को बंधक बनाकर इस तरह की यातनाएं दीं।


    शिप्रा पुलिस (Shipra Police) ने बताया कि 32 साल की एक युवती से शादी डॉट कॉम (Shaadi.com) पर राजेश विश्वकर्मा निवासी नागदा की मुलाकात हुई और दोनों अच्छे दोस्त बन गए। 2019 में दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद युवती राजेश के साथ आकर शिप्रा थाना क्षेत्र के मांगलिया (Manglia) स्थित युवराज फार्म हाउस (Yuvraj Farm House) में रहने लगी। युवती का आरोप है कि पति उसे शादी के कुछ दिनों बाद ही यातनाएं देते हुए हैवानियत करने लगा। वह प्राइवेट पार्ट में जलती सिगरेट से दागता था। अपने नौकर अंकेश बघेल, दोस्त विवेक, विपिन भदौरिया से बलात्कार करवाता था। सभी आरोपी चाकू से घाव कर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य भी करते थे। जब युवती इनके चंगुल से छूटकर मायके चली गई तो विपिन भदौरिया और उसका एक साथी उस पर छत्तीसगढ़ में हमला करने पहुंचे।


    बिजनेसमैन है मुख्य आरोपी…
    बताया जा रहा है कि आरोपी राजेश नागदा का बिजनेसमैन (businessman ) है। उसके बारे में पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि वह पहले से शादीशुदा था। यह बात उसने पीडि़ता से छुपाई और उससे शादी की। शादी के बाद पीडि़ता को वह फार्म हाउस (Farm House) में ही रखता था।


    महीने भर तक रखा बंधक
    शिप्रा पुलिस ने बताया कि युवती को युवराज फार्म हाउस (Farm House) में करीब 1 माह तक बंधक बनाकर रखा। उसका पति, नौकर और दोस्त फार्म हाउस में पार्टी मनाने के लिए जाते और नशे में धुत्त होकर उसके साथ हैवानियत करते। पीडि़ता जैसे-तैसे वहां से अपनी जान बचाकर भागी। पुलिस के चक्कर में फंसने के डर से बदमाश उसे धमकाने वहां भी पहुंच गए। डरी सहमी युवती वहां भी बदमाशों के डर से छुपती रही और आखिर में वह शिप्रा थाने पहुंची और मामले में एफआईआर दर्ज करवाई।

    Share:

    इंदौर से लगे इलाकों में आज पहुंचेगी दानपात्र की मदद

    Sun Jan 16 , 2022
    सात टीमें कंबल और गर्म कपड़े पहुंचाएंगी लोगों तक इंदौर। इंदौर (Indore) के लोगों तक पिछले दिनों गर्म कपड़े (warm clothes) और कंबल की मदद पहुंचाने (delivering) के बाद आज इंदौर की संस्था दानपात्र इंदौर (Indore) से लगे बाहरी इलाकों तक मदद पहुंचाएगी। भीड़ से बचने के लिए वॉलिंटियर्स (volunteers) घर-घर जाकर जरूरतमंदों (the needy) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved