• img-fluid

    दो दिनों से भूखा है सीधी के शर्मनाक कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला का परिवार

  • July 06, 2023


    सीधी । सीधी के शर्मनाक कांड के आरोपी (Accused of the Shameful Incident of Sidhi) प्रवेश शुक्ला (Pravesh Shukla) के परिवार का दावा है कि (Family Claims that) उनका परिवार (His Family) दो दिनों से भूखा है (Is Hungry for Two Days) । तीन दिनों से मध्य प्रदेश का सीधी जिला पेशाब कांड के चलते सुर्खियों में है। वायरल वीडियो से जिस घटनाक्रम का आगाज हुआ उसमें आरोपी की गिरफ्तारी और सीएम शिवराज द्वारा पीड़ित का सम्मान भी हो चुका है। सीएम शिवराज ने पीड़ित दशमत रावत से मुलाकात की। उनके पैर धोए और फिर वृक्षारोपण कर साथ खाना भी खाया ।


    सीधी के शर्मनाक कांड के बाद मुख्यमंत्री शिवराज के आदेश पर आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर प्रहार किया। मकान का काफी हिस्सा जमींदोज कर दिया गया। घर की तोड़फोड़ के बाद प्रवेश शुक्ला के परिजन अब बाहर निकल आए हैं। आरोपी प्रवेश की पत्नी अपने छोटे-छोटे बच्चों और अन्य परिजनों के साथ घर के बाहर गैस सिलेंडर रखकर बैठ गई है। पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश के परिजनों का कहना है कि उनके पास खाने को भी कुछ नहीं है। उन्हें बेघर कर के उनके साथ बहुत बड़ा अन्याय किया गया है।

    मालूम हो कि पेशाब कांड का वो शर्मनाक वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया के जरिए वायरल हुआ, वैसे ही कांग्रेस पार्टी प्रवेश के राजनीतिक कनेक्शन के चलते और मुखर होकर हमलावर हो गई थी। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज ने भी तुरंत एक्शन की नीति अपनाते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि सजा ऐसी हो कि मिसाल बन जाए। इस निर्देश के बाद प्रशासनिक अमले ने आरोपी प्रवेश के घर पर बुलडोजर चढ़ा दिया।

    अब प्रवेश के कर्मों की सजा पाकर दुखी होने की बात उसका परिवार कर रहा है. बुधवार को जब प्रवेश के घर पर बुलडोजर चल रहा था तब उसकी चाची और मां बेहोश होकर गिर गई थीं. वहीं बच्चों के साथ गैस सिलेंडर ले घर के बाहर बैठी आरोपी की पत्नी का कहना है की उन्हें बेघर कर दिया गया है। उनके पास खाने को कुछ नही है। कोई ठिकाना नहीं है। बच्चे दो दिन से भूंखे हैं और छोटे-छोटे बिस्किट और पैकेट वाले सामान खाकर काम चला रहे हैं।

    आरोपी प्रवेश की पत्नी का कहना है कि हमारी कोई मदद भी नहीं कर रहा है। परिवार वालों का आरोप है कि गलती पति ने की है और सजा पूरे परिवार को मिल रही है। हमारे साथ बहुत अन्याय हुआ है। आरोपी की पत्नी का ये भी कहना है कि वो घर, जिसपर बुलडोजर चला है वो भी उसके पति के नाम नहीं, बल्कि दादी के नाम है फिर भी उसे गिरा दिया गया।

    दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पीड़ित दशमत रावत को भोपाल बुलाया है. सीएम शिवराज ने दशमत के पैर धोए और ये तस्वीर ट्वीट भी की. शिवराज दशमत को अपना सुदामा बता रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने दशमत रावत से माफी मांगी और बताया कि उनके लिए जनता ही भगवान हैं। सीएम शिवराज ने पीड़ित दशमत के साथ वृक्षारोपण किया और खाना भी खाया।

    Share:

    कांग्रेस नेतृत्व के साथ मीटिंग के बाद मुस्कुराते हुए बाहर निकले सचिन पायलट, बोले- हम मिलकर...

    Thu Jul 6 , 2023
    नई दिल्ली। राजस्थान मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी की बड़ी बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस नेता सचिन पायलट और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए। वहीं बैठक खत्म होने के बाद सचिन पायलट काफी खुश नजर आए और उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने मेरी बात मान ली है। सचिन पायलट ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved