• img-fluid

    देवास टेकरी से आ रहे व्यापारी के परिवार का लुटेरों से हुआ सामना, वारदात टली

  • October 08, 2024

    इंदौर (Indore)। शहर के बीचोबीच चोर और लुटेरे घरों में वारदातें करने के लिए घुस रहे हैं। यह सवाल है कि पुलिस कहां हैं। रहवासियों को चोरों का सामना करना पड़ रहा है। घटना जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के गोपालबाग कॉलोनी स्थित शिवकृपा अपार्टमेंट की है। कमल बोदानी नामक व्यापारी परिवार के साथ शनिवार को देवास टेकरी पर दर्शन करने के लिए कार से गए थे। गोपाल भी उक्त अपार्टमेंट के रहवासी हैं। रविवार सुबह चार बजे जैसे ही वह अपार्टमेंट की पार्किंग में पहुंचे और कार को पार्क करने के लिए कार का हार्न बजाया तो तीन नकाबपोश बदमाश उनके अपार्टमेंट से उतरे। उनके हाथ में हथियार भी थे। व्यापारी ने उनसे पूछा कि कौन हो तुम और कहां से आए हो तो तीनों कहने लगे कि रिश्तेदार से मिलकर आ रहे हैं। इस पर व्यापारी ने पूछा कि इतनी सुबह कौन से रिश्तेदार से मिलने गए थे।


    इस पर तीनों लुटेरे भागे। व्यापारी ने उनका पीछा किया तो वे नाले में बाइक फेंककर पैदल भाग गए। फिर व्यापारी ने साथियों को बुलाया और नाले किनारे सर्चिंग की तो दो धारदार कैंची और डकैती में उपयोग की जाने वाले अन्य वस्तुएं मिलीं। व्यापारी ने पुलिस को भी मौके पर बुलाया और सारा सामान जब्त करवाया। बाद में अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो तीन बदमाश वारदात करने की नियत से फ्लैटों के दरवाजों के पास घूमते दिखे। संभवत: व्यापारी की कार की हार्न की आवाज सुनकर वे अपार्टमेंट से नीचे आ गए थे। वे जिस बाइक को नाले में फेंककर गए उसे भी जब्त कर लिया गया है। उक्त बाइक द्वारकापुरी से एक हफ्ते पहले चोरी हुई थी।

    Share:

    कभी थामे थे हथियार, आज जगत जननी की आराधना में कर रहे हैं डांडिया, सेन्ट्रल जेल में माता रानी की भक्ति चरम पर

    Tue Oct 8 , 2024
    इंदौर। आस्था और विश्वास के पर्व नवरात्रि में शहरवासियों में मां की भक्ति और आराधना का जुनून देखने को मिल रहा है। वहीं सेन्ट्रल जेल में भी नवरात्रि में मां आद्यशक्ति के नौ रूपों की आराधना के लिए कैदियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। कभी अपने हाथों में हथियार थामने वाले महिला और पुरुष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved