सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में तांत्रिक द्वारा नाबालिग के रेप का मामला सामने आया है. तांत्रिक से झाड़ फूक कराने लाए लड़की के परिजन बाहर बैठे रह गए और तांत्रिक ने नाबालिग के साथ घिनौने कृत्य को अंजाम दे दिया.
घटना के बाद से तांत्रिक फरार है, पीड़िता के परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है. पूरा मामला मझौली थाना क्षेत्र का है, जहां एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की तबीयत खराब होने पर उसके परिजन अस्पताल की बजाय उसे इलाज के लिए तांत्रिक के घर ले गए.
जहां तांत्रिक ने पीड़ित लड़की पर झाड़ फूंक करना शुरू किया, घंटो तक ऐसा करने के बाद भी उसकी तबीयत में सुधार नहीं आया तो उसने परिजनों को बाहर बैठने को बोला और एक बंद कमरे में झाड़ फूंक करने के बहाने उसे ले गया. जहां उसने नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया.
पीड़िता के परिजन बंद कमरे के बाहर बैठे रहे लेकिन उन्हें भनक तक नहीं लगी. तांत्रिक के चंगुल से छुटते ही पीड़िता ने आपबीती परिजनों को बताई, जिसकें बाद पीड़ित परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत मझौली पुलिस थाने में की.पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दुराचारी तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved