img-fluid

एक दिन पहले ही रिलीज हुई The Family Man 2, फैन्स को मिला सरप्राइज

June 04, 2021

मुंबई। ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) अमेजन प्राइम (amazon prime) ने अपने फैन्स को सरप्राइज(surprise the fans) दिया है. दरअसल, ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man) के दूसरे सीजन (second season) के सारे एपिसोड्स अमेजन प्राइम पर एक दिन पहले ही रिलीज (release a day ago) कर दिए गए हैं, जिसे देखकर फैन्स खुश हैं.
बता दें कि यह 4 जून को रिलीज होनी थी, लेकिन यह वेब सीरीज कुछ घंटे पहले ही रिलीज कर दी गई है. फैन्स इसे देखकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर करनी शुरू कर दी है.
अमेजन प्राइम का शुक्रिया अदा करते हुए एक के बाद एक ट्वीट कर रहे हैं. कुछ ने वेब सीरीज के पहले एपिसोड की फोटो शेयर की है. कई फैन्स ने यह भी नोटिस किया कि वेब सीरीज को तमिल और तेलुगू भाषा में इसे रिलीज नहीं किया गया है. एक फैन ने लिखा, “यह शोटाइम है, क्योंकि द फैमिली मैन का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है. प्राइम वीडियो हमेशा हम लोगों को सरप्राइज देता है अपनी सीरीज रिलीज के कुछ घंटे पहले रिलीज करके.” एक और फैन ने लिखा, “चलिए, खत्म करते हैं.”



मालूम हो कि इस शो का निर्देशन राज और डीके ने संभाला है. यह एक ऐसे साधारण शख्स की कहानी है जो एक वर्ल्ड क्लास स्पाई भी होता है, श्रीकांत तिवारी. इसकी भूमिका मनोज बाजपेयी(Manoj Bajpayee) ने निभाई है. इस सीजन में समांथा अक्कीनीनी (Samantha Akkineni) भी मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी. इसमें प्रियामणि, शरद केलकर, सनी हिंदुजा और वेदांत सिन्हा भी लीड रोल में हैं.
रिलीज से कुछ दिनों पहले मनोज बाजपेयी ने पूरी स्टार कास्ट और क्रू का शुक्रिया अदा किया था. उनका कहना था कि पेंडेमिक के समय में हम में से कई लोगों ने अपने पर्सनल लेवल पर दुख देखे. कई लोगों को खोया, लेकिन इस प्रोजेक्ट को बनाने में हर व्यक्ति का हाथ है. मनोज बाजपेयी ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट लिखा था, जिसमें ये सभी बातें मेनशन की थीं. इसके साथ ही मनोज बाजपेयी ने बताया था कि ‘द फैमिली मैन 2’ अभी तक का उनके सबसे चैलेंजिंग प्रोजेक्ट्स में से एक रहा है. इस दौरान कई उतार-चढ़ाव भी उन्होंने देखे हैं.

Share:

चीन में दिखाई दी उड़ने वाली ऊनी गिलहरियां, किया गया रेड लिस्‍ट

Fri Jun 4 , 2021
बीजिंग। चीन(China) में उड़ने वाली दो ऊनी गिलहरियां(woolly squirrels) मिली हैं. ये दोनों ही यूपेटॉरस सिनेरियस (Eupetaurus cinereus) प्रजाति की गिलहरियां है. एक गिलहरी यूनान प्रांत(Greece Province) में दिखाई दी और दूसरी तिब्बत ऑटोनॉमस रीजन (Tibet Autonomous Region) में. इसे खोजने के लिए चीन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिकी वैज्ञानिकों की टीम (Team of China, Australia and […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved