इंदौर। कोरोना महामारी (Corona epidemic) के इस दौर में जहां कुछ कालाबाजारियों (black marketers) ने आपदा में अवसर तलाशते हुए लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर नकली इंजेक्शन-दवाएं बेच जमकर माल कूटा, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने परिवार, रिश्तेदार, दोस्तों की मदद से थोड़ी-थोड़ी धनराशि एकत्रित कर गरीबों-बेसहारों की मदद करने में जुटे हैं।
इसी तरह की सेवा मालवीय नगर में रहने वाला पुरिया परिवार कर रहा है। परिवार का हर सदस्य चाहे वह महिला हो या पुरुष, अपने द्वारा बचत की गई धनराशि से गरीबों के पेट की जहां आग बुझा रहा है, वहीं गरीब बच्चों को चॉकलेट, केले व अन्य जरूरत की चीजें मुहैया करवाने में भी पीछे नहीं है। परिवार के अरविन्द पुरिया ने बताया कि परिवार का हर सदस्य रोजाना सुबह-शाम इस सेवा कार्य में जुटा है। हम घर से ही गरम खाना बनाकर ले जाते हैं और सडक़-फुटपाथ, मंदिर या सरकारी अस्पतालों के बाहर कोई भी भूखा, गरीब या असहाय नजर आता है और उन्हें भोजन की जरूरत होती है तो हम तुरंत ही उन्हें भोजन मुहैया करवाते हैं। साथ ही गरीब बच्चों को चॉकलेट, केले व अन्य जरूरत की सामग्री दी जाती है। महिलाएं जहां घरों पर खाना बनाने में मदद कर रही हैं तो परिवार के पुरुष भोजन खिलाने से लेकर राशन सामग्री लाने सहित अन्य कार्यों में सुबह-शाम जुटे हैं। वहीं साथियों का भी सहयोग मिल रहा है। इस सेवा कार्य में विशेष तौर पर अन्नू पुरिया, पंकज पुरिया और मित्रगण आकाश मोरे राजा जाटव आदि का सहयोग मिल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved