उज्जैन। कल रात बिनोद मिल की चाल में रह रहे परिवारों ने उनके मकान तोड़े जाने के विरोध में विधायक पारस जैन के निवास पर सांकेतिक धरना दिया और घर के बाहर ही खाना बनाकर खाया।
जिला प्रशासन की ओर से एक बार फिर बिनोद मिल की चाल में रहने वाले 160 परिवारों को कल 2 दिसंबर तक मकान खाली करने के नोटिस जारी किए गए हैं। इसके बाद अगले दिन से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है। यह नोटिस मिलने के बाद बुधवार को बिनोद मिल की चाल में रहने वाले रहवासियों ने उत्तम नगर स्थित विधायक पारस जैन के बंगले का घेराव कर दिया। उन्हें बताया गया कि विधायक पारस जैन शहर में नहीं हैं। इससे नाराज होकर रहवासियों ने बंगले के बाहर ही धरना दे दिया। देर तक रहवासी यहां धरने पर बैठे रहे।
उनका कहना था कि वे पिछले कई सालों से बिनोद मिल की चाल में रह रहे हैं और मिल मालिक ने ही यह जमीन उन्हें दी थी। अब प्रशासन यह जगह छोडऩे का कह रहा है और दूसरी कॉलोनियों में बैंक लोन दिलाकर सहयोग की बात कर रहा है। यह राहत के नाम पर छलावा है। लोगों की माँग थी कि इसके बजाए प्रशासन उन्हें सरकारी पट्टे उपलब्ध कराए। देर तक धरना देने के बाद रात में रहवासियों ने विधायक बंगले के बाहर ही खाना बनाया और खाया। रहवासियों के अनुसार विधायक के बंगले पर उनकी सुनवाई नहीं हुई। इस कारण वे आज सांसद आवास का घेराव करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved