नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच 13 तीनों से जारी युद्ध की मार वैश्विक अर्थव्यस्था पर पड़ रही है। भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजार पर भी इसका असर साफ दिख रहा है। भारत में भी पिछले कई दिनों से शेयर बाजार में लगातार गिरावट का रूख जारी है। इस कारोबारी हफ्ते के लगातार दूसरे दिन मंगलवार को आज भी शेयर बाजार में गिरावट का रूख है। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सेंक्सस और निफ्टी दोनों लाल निशान पर खुले हैं।
सेंसेक्स 203 अंक फिसलकर 52,639 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी सूचकांक ने 62 अंक गिरकर 15,800 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। आज बाजार में स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में तेजी देखी जा रही है। वहीं सेक्टरोल सेक्सटर्स की बात करें तो आईटी, फार्मा, एनर्जी, रियल एस्टेट, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है। जबकि बैंकिंग ऑटो मेटल्स सेक्टर के शेयरों में बिकवाली है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 आज हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं तो 15 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। जबकि निफ्टी में 50 शेयरों में 21 लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं जबकि 29 हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा पावर ग्रिड के शेयर में तेजी है तो सबसे बड़ी गिरावट हिंडाल्को के शेयर में देखी जा रही है। आज सेंक्सस में कुल 2,166 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,532 शेयर तेजी के साथ और 541 गिरावट के साथ खुलीं।
वहीं 93 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। इसके अलावा आज 32 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 24 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 104 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 89 शेयर में लोअर सर्किट लगा है। गौरतलब है कि बीते कारोबरी दिन सोमवार को सेंसेक्स 1491 अंक यानी 2.74 फीसदी की गिरावट के साथ 52,843 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 382 अंक यानी 2.35 फीसदी फिसलकर 15,863 के स्तर पर बंद हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved