• img-fluid

    सड़े आलू से चिप्स बनाने वाले की फैक्ट्री भी ढहाई

  • December 16, 2020


    सांवेर रोड स्थित सांवरिया फूड्स पर पहुंचा निगम, प्रशासन और पुलिस का भारी भरकम अमला
    इन्दौर। दो दिन पहले प्रशासन की टीम ने सांवेर रोड ए-सेक्टर में सांवरिया फूड््स पर छापा मारकर वहां घटिया और सड़े आलू से बनाई जा रही चिप्स का मामला पकड़ा था। इसके बाद आज सुबह निगम, प्रशासन और पुलिस की टीम ने फैक्ट्री पर धावा बोला और उसे ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी। इससे पहले फैक्ट्री में रखा गया सामान हटाने की मशक्कत चलती रही। सडक़ों पर खड़े बड़े वाहनों को हटवाने के लिए पुलिसकर्मियों को खासी मशक्कत करना पड़ी।
    कल बाणगंगा पुलिस ने फैक्ट्री में प्रवेश नहीं करने देने के मामले को लेकर सुखराम कुमावत और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया था। दो दिन पहले वहां हुई कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में सड़े आलू जब्त हुए थे और कुछ बदबू मारते आलू की बोरियां नाले में बहा दी गई थी, जिस पर निगम की टीम ने फैक्ट्री पर 40 हजार का स्पाट फाइन भी किया था। उक्त फैक्ट्री में सड़े आलू से चिप्स बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाय की जाती थी। आज सुबह प्रशासन, नगर निगम और पुलिस अफसरों का अमला पूरे फौज पाटे के साथ सांवेर रोड के ए-सेक्टर में बनी फैक्ट्री को ढहाने पहुंचा। निगम अधिकारियों के मुताबिक करीब 8 से 10 हजार स्क्वेयर फीट पर फैक्ट्री बनी है। हालांकि फैक्ट्री के कई हिस्सों में हुए निर्माण की निगम से अनुमति ली गई है और जो हिस्से अवैध रूप से बने हैं, उन्हें ढहाने का काम शुरू कर दिया गया। सामान हटाने की मशक्कत के बाद वहां औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण फैक्ट्रियों के आसपास बड़े वाहन, कंटेनर, ट्राले खड़े हुए थे, जिन्हें हटवाने के लिए पुलिसकर्मी खासी मशक्कत करते रहे। अधिकारियों का कहना है कि जिन हिस्सं में फैक्ट्री का अवैध निर्माण हुआ है, वह हिस्से पोकलेन और जेसीबी की मदद से ढहा दिए जाएंगे।

    Share:

    इतवारिया, राजमोहल्ला और मल्हारगंज की सब्जी मंडियों में निगम की मुनादी, तीन दिन में हटा लें दुकानें

    Wed Dec 16 , 2020
    जिंसी हाट मैदान दुकानें शिप्ट करने के लिए निगम का अल्टीमेटम इन्दौर। आज सुबह निगम की पीली जीपों से इतवारिया, राजमोहल्ला और मल्हारगंज की सब्जी मंडियों में मुनादी कर दुकानदारों को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया कि वे जिंसी हाट मैदान में आवंटित दुकानों में शिफ्ट हो जाएं, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved