• img-fluid

    आसान पर्चा आने से खिले परीक्षार्थियों के चेहरे

  • February 18, 2022

    • विकासखंड 1 हजार परीक्षार्थियों में से 31 विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं आए

    नलखेड़ा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं का आगाज गुरुवार को कक्षा 12वीं के अंग्रेजी विषय के पेपर के साथ हो गया। परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई। परीक्षा देकर बाहर निकले विद्यार्थियों के चेहरे पेपर सरल आने से खिले हुए दिखाई दे रहे थे। गुरुवार को बोर्ड परीक्षाओं का आगाज हुआ। विकासखंड में बोर्ड परीक्षाओं के लिए 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गुरुवार को सभी केंद्रों पर परीक्षा समय 10 बजे से आधे घंटे पूर्व छात्र पहुंच गए थे। जहाँ सभी केंद्रों पर छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। नगर के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में सभी परीक्षार्थी छात्रों का मंगल तिलक लगाकर व पुष्पवर्षा कर उन्हें परीक्षा में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी गई। सभी केंद्रों पर तय समय से परीक्षा प्रारम्भ हुई। पेपर हाथ मे आने के पूर्व तक विद्यार्थियों में कुछ घबराहट थी लेकिन पेपर हाथ में आते ही घबराहट काफूर हो गई। परीक्षा देकर बाहर निकले सभी बच्चों के चेहरो पर मुस्कुराहट दिखाई दे रही थी। छात्रा तनीषा सोनी ने बताया कि पेपर सरल था जिसे हल करने में कोई कठिनाई नही हुई।


    छात्रों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को ऑफलाइन परीक्षा करवाने के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया। परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी डॉ अनिल कुशवाह द्वारा संवेदनशील परीक्षा केंद्र उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। वहीं अन्य सभी केंद्रों का विकासखंड स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा निरीक्षण किया गया। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण रूप से परीक्षा सम्पन्न हुई। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को कक्षा 12वी के अंग्रेजी विषय की परीक्षा में विकासखंड में कुल दर्ज 1000 छात्रों में 31 अनुपस्थित व 969 छात्र उपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर उत्कृष्ट उमावि पर कुल दर्ज 65 में से 55 उपस्थित व 10 अनुपस्थित, कन्या उमावि पर कुल दर्ज 227 में से 227 उपस्थित, उमावि बड़ागांव पर कुल दर्ज 57 में से 57 उपस्थित, भारत माता स्कूल पर कुल दर्ज 258 में से 255 उपस्थित 3 अनुपस्थित, सरस्वती विद्या मंदिर पर कुल दर्ज 243 में से 233 उपस्थित व 10 अनुपस्थित, गुरुकुल कान्वेंट स्कूल पर कुल दर्ज 100 में से 95 उपस्थित व 05 अनुपस्थित एवं हाईस्कूल धरोला पर कुल दर्ज छात्र 50 में से 47 छात्र उपस्थित व 03 छात्र अनुपस्थित रहे।

    Share:

    11 लाख के दीपक अभियान में युवा छात्रों का सहयोग लेंगे..सम्मानित भी करेंगे

    Fri Feb 18 , 2022
    कलेक्टर ने ली अभियान को लेकर बैठक उज्जैन। 11 लाख दीपक लगाने के अभियान में युवाओं का भी सहयोग लिया जाएगा और इसके लिए 12 हजार कार्यकर्ताओं की जरूरत है। कलेक्टर आशीष सिंह ने गुरुवार को बृहस्पति भवन के सभाकक्ष में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजन को लेकर शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों के संचालकों और प्राचार्यों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved