img-fluid

राजधानी पुलिस का बदलेगा चेहरा

December 10, 2021

  • भोपाल के दो एएसपी और एक एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी हटाए जाएंगे
  • पहले कमिश्नर के डी श्रीनिवास राव, डी श्रीनिवास वर्मा और उज्जैन आईजी संतोष सिंह का नाम चर्चा में

भोपाल। राजधानी में कमिश्नर प्रणाली लागू हो चुकी है। इसी के साथ अब भोपाल पुलिस का चेहरा पूरी तरह से बदलना तय है। आज शाम तक शहर में पहले पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति भी कर दी जाएगी। वहीं दो एसीपी और आठ डीसीपी भी आज शाम तक शहर में तैनात किए जा सकते हैं। इस नई प्रणाली के साथ भोपाल में जमे कुछ पुराने अधिकारियों का हटना भी लगभग तय माना जा रहा है। पुलिस मुख्यालय की चर्चाओं की अगर माने तो भोपाल के नए आयुक्त (कमिश्नर)के लिए तीन नाम सबसे ऊपर हैं। इनमें डी श्रीनिवास राव, डी श्रीनिवास वर्मा और उज्जैन आईजी संतोष सिंह का नाम शामिल हैं। वहीं वर्तमान में भोपाल डीआईजी इरशाद वली आने वाले समय में आईजी ग्रामीण हो सकते हैं। इसी के साथ भोपाल में एसपी साउथ सांई कृष्ण थोटा, एएसपी अंकित जयसवाल, एएसपी दिनेश कौशल, सीएसपी नागेंद्र पटेरिया, सीएसपी उमेश तिवारी, सीएसपी अनिल त्रिपाठी की शहर से रवानगी लगभग तय मानी जा रही है।

17 टीआई होंगे लूप लाइन में
चर्चाओं के अनुसार शहर के 17 टीआई भी लूपलाइन में पदस्थ किए जा सकते हैं। उनके एवज में नए अधिकारियों को मौका दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अब से कमिश्नर जिले का सर्वोच्च पुलिस अफसर होगा। इसे अब हम पुलिस कप्तान भी कह सकते हैं। एसीपी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दो होंगे। ये सीधे पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट करेंगे। इनकी जिम्मेदारियां अलग-अलग होंगी। डीआईजी रेंज के अफ सर होंगे। एक एसपीपी लॉ एंड ऑर्डर के साथ सिस्टम देखेंगे तो दूसरे क्राइम और हेडक्वार्टर का जिम्मा।

Share:

बिजली बिल में छूट, नहीं तो जनवरी में जुड़ेगा पूरा बिल

Fri Dec 10 , 2021
योजना में अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण 30 दिन में करना होगा भोपाल। शासन की योजना के तहत बकाया बिलों पर 15 दिसंबर तक छूट का लाभ दिया जा रहा है। ऐसे में इस अवसर का लाभ लेने के लिए महज एक सप्ताह का समय शेष बचा है, अगर आप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved