img-fluid

नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर ब्रिटिश कोर्ट में कल से होगी सुनवाई, जेल की कोठरी से होगी घोटालेबाज की पेशी

September 06, 2020

लंदन, प्रेट्र। भारत में बैंक घोटाला कर भागे हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले में सोमवार को फिर से ब्रिटिश कोर्ट में सुनवाई होगी। मार्च 2019 से लंदन की जेल में बंद मोदी की वहीं से वीडियो लिंक के जरिये कोर्ट में पेशी होगी, जबकि उसके वकील न्यायाधीश के सामने मामले की पैरवी करेंगे।

49 वर्षीय नीरव मोदी अपने मामा मेहुल चोकसी के साथ पंजाब नेशनल बैंक में 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला कर भारत से भाग गया था। मोदी तो पकड़ में आ गया है लेकिन चोकसी अभी सुरक्षा एजेंसियों की गिरफ्त से बाहर है।

भारत सरकार ने बैंक घोटाले और अवैध तरीके से देश से बाहर धन भेजने (मनी लांड्रिंग) के मामले में मोदी के प्रत्यर्पण की मांग की है। लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में भारत सरकार नए तर्क रखकर मोदी की हिरासत दिए जाने की मांग करेगी।

वीडियो लिंक के जरिए कोर्ट में पेशी का आदेश

कोरोना वायरस से बचाव के नियमों के चलते जिला जज सैम्युएल गूजी ने वैंड्सवर्थ जेल की कोठरी से ही मोदी की वीडियो लिंक के जरिये कोर्ट में पेशी का आदेश दिया है। उससे जुड़े मामले को पांच दिन की लगातार सुनवाई के बाद शुक्रवार को पूरा कर लिया जाएगा। जस्टिस गूजी ने ही मई में हुई मामले की सुनवाई में कोर्ट की बेंच की अध्यक्षता की थी। उसमें मोदी पर लगे धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग के आरोपों को प्रथम दृष्टया सही पाया गया था। सोमवार से होने वाली सुनवाई में भारत सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले सुबूतों पर बहस होगी और कोर्ट उन पर फैसला लेगी।

Share:

इंदौर में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 14870 हुई, आज 279 और बढ़े

Sun Sep 6 , 2020
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 279 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 1954 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 1666 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 14870 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 421 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved