img-fluid

जिद की हद, सिरफिरे ने दी धमकी, गुंडों की बरात लेकर आऊंगा, तुझे ले जाऊंगा, किशोरी ने आत्महत्या कर ली

April 02, 2022

इंदौर। जिद पर अड़े एक युवक ने अपने से आधी उम्र छोटी किशोरी को एकतरफा प्यार में इतना परेशान किया कि उसे आत्महत्या (suicide) के अलावा दूसरा रास्ता नहीं सूझा। रात तो किशोरी ने जहर खाकर जान दे दी। मूल रूप से मुंबई की रहने वाली फज्जो पिता उस्मान निवासी राजमोहल्ला (Rajmohalla) को जहर खाने के चलते एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फज्जो की बहन केशरीबानो उर्फ चांदनी (Sister Keshari Bano aka Chandni) ने बताया कि पहले वह बहन, भाई और पति के साथ बाणगंगा क्षेत्र की गोविंद कॉलोनी (Govind Colony of Banganga area) में रहती थी। फज्जो के पीछे वहीं रहने वाला राजू सोनी पड़ गया। कभी वह घर में घुस जाता तो कभी बाहर से धमकाता।


उसने सभी का जीना दूभर कर दिया। उन्होंने गरीबी और बदनामी (poverty and slander) के डर से पुलिस को शिकायत नहीं की और कमरा खाली कर राजमोहल्ला आ गए। यहां भी राजू धमकाने आ गया। वह घर में कभी भी घुस जाता और विवाद करता था। एक महीने पहले उसने फज्जो के भाई को धमकी दी थी कि वह अब जब भी आएगा अकेला नहीं आएगा, गुंडे-बदमाशों की बरात लेकर आएगा और फज्जो को ले जाएगा। इसी से परेशान फज्जो ने रात को जहर खा लिया। उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

Share:

एक भी पदाधिकारी नहीं बता पाया, साल में कितने आयोजन करती है भाजपा

Sat Apr 2 , 2022
नगर और मंडल अध्यक्षों की बैठक में देर से आए नगर पदाधिकारियों को मिली अनुशासन में रहने की सीख इन्दौर। भाजपा ((BJP) के एक भी पदाधिकारी को याद नहीं है कि भाजपा साल में कितने आयोजन (Arrangement) करती है और उन आयोजनों का क्या मतलब होता है। आयोजन से संबंधित सवाल जब नगर अध्यक्ष गौरव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved