इन्दौर। इंदौर (Indore) में कांग्रेस (Congress) को मजबूत (strengthen) करने का काम कागज ( paper) पर तो शुरू हो गया है। कांग्रेस के जिम्मेदार नेताओं (Leaders) का दावा है कि मैदान में भी इसका असर जल्दी ही देखने को मिलेगा। इसी कड़ी में सबसे पहले बूथ और वार्ड में पार्टी को खड़ा किया जाएगा। पार्टी में महिलाओं और युवाओं की सहभागिता को भी बढ़ाया जाएगा। इन दोनों वर्गों से जुड़े मुद्दों को लेकर पार्टी अब और मुखर होगी।
सोमवार को नर्सिंग घोटाले पर कांग्रेस के धरना के बाद प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त इंदौर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी रवि जोशी की मौजूदगी में पार्टी के चुनिंदा नेताओं की बैठक हुई। इंदौर शहर के नए प्रभारी अवनीश भार्गव और ग्रामीण प्रभारी गजेंद्र सिंह सिसोदिया भी बैठक में मौजूद थे। तय यह किया गया है कि सबसे पहले बूथ और फिर वार्ड स्तर पर संगठन के नेटवर्क को मजबूत किया जाए। संगठन के लिए समय देने वाले सौ सक्रिय लोग हर वार्ड में चिह्नित किए जाएं। हर बूथ के लिए भी एक टीम बने और वह पूरे समय बूथ से जुड़े मतदाताओं के संपर्क में रहे। इस काम के लिए नेताओं की वार्डवार और विधानसभावार जिम्मेदारी भी मुकर्रर की जा रही है। प्रदेश कांग्रेस की टीम नेताओं के काम की सतत मॉनिटरिंग करेगी। जब वार्ड स्तर पर पार्टी का नेटवर्क मजबूत हो जाएगा तो फिर ब्लॉक स्तर पर उस ब्लॉक से संबंधित सभी वार्ड के कार्यकर्ताओं की सामूहिक बैठक होगी, जिसमें प्रदेश टीम के सदस्य भी मौजूद रहेंगे। इसी क्रम को बाद में शहर स्तर पर भी दोहराया जाएगा, जिसमें इंदौर शहर के सभी वार्ड के चयनित कार्यकर्ता एक जाजम पर बैठकर आगे की रणनीति तय करेंगे। इस बड़े आयोजन में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद रहेंगे।
सोमवार की बैठक में यह भी तय हुआ कि युवाओं और महिलाओं की भी पार्टी में सक्रियता बढ़ाई जाए। इसके लिए पार्टी की सक्रिय महिला कार्यकर्ताओं की एक बैठक अलग से होगी। पार्टी में जो युवा नेता सक्रिय हैं, उन्हें भी एक फोरम पर बिठाकर चर्चा की जाएगी। इन दोनों वर्गों से जुड़े मुद्दों का भी चयन किया जा रहा है और आने वाले समय में इनको लेकर पार्टी और मुखर होगी।
बैठक में वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा और कृपाशंकर शुक्ला के साथ ही, शहर और ग्रामीण के अध्यक्षों सुरजीत सिंह चड्ढा व सदाशिव यादव के अलावा इंदौर एक विधानसभा क्षेत्र से दीपू यादव, इंदौर दो से चिंटू चौकसे, राजेश चौकसे और राजू भदोरिया, इंदौर चार से गिरधर नगर, इंदौर 5 से राधेश्याम पटेल और अमन बजाज तथा राऊ से मनीष पटेल मौजूद थे। इंदौर तीन से अश्विन जोशी और पिंटू जोशी को बैठक में शामिल होना था, लेकिन अश्विन अस्वस्थता के चलते और पिंटू शहर से बाहर होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाए। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मऊ से कैलाशदत्त पांडे और शक्ति सिंह, देपालपुर से मोती सिंह पटेल और सांवेर से ओम सिलावट को भी बैठक में शामिल किया गया था। रीना बोरासी इंदौर से बाहर होने के कारण बैठक में नहीं पहुंचीं।
जोशी को फ्री हैंड, दो सहयोगी भी दिए
प्रदेश अध्यक्ष ने इंदौर में कांग्रेस को मजबूत और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के मामले में प्रभारी रवि जोशी को फ्री हैंड दिया है। वे इंदौर को लेकर प्रदेश अध्यक्ष को नियमित तौर पर फीडबैक दे रहे हैं। शहरी क्षेत्र के प्रभारी अवनीश भार्गव और ग्रामीण क्षेत्र के प्रभारी गजेंद्र सिसोदिया जोशी के साथ मिलकर काम करेंगे। शहर कांग्रेस की नई प्रबंधकारिणी को लेकर भी यह तय हो चुका है कि इस बार कार्यकारिणी में नेताओं की सिफारिश की बजाय परफॉर्मेंस देने वाले नेताओं को ही मौका दिया जाएगा। इसीलिए बड़े नेताओं को भी वार्डवार जिम्मेदारी दी जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved