नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मैच का खुमार पूरे देश में छाया हुआ है। सड़कें सुनसान हैं। सभी लोग अपने घरों में मैच देख रहे हैं। जहां ऑफिस खुले हैं, वहां काम की रफ़्तार धीमी है। सभी की नजरें टीवी स्क्रीन पर जमी हुई हैं। इस फाइनल मैच का खुमार भारत की राजनीतिक पार्टियों पर भी चढ़ा हुआ है। यहां चुनावी मौसम के बावजूद पार्टियां और उनके नेता और कार्यकर्ता मैच देखने में व्यस्त हैं।
कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में भी इस मैच का खुमार चढ़ा हुआ है। पार्टी कार्यालय में एक बड़ी स्क्रीन लगवाई गई है। यहां पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव केसी वेणुगोपाल रे समेत कई बड़े नेता मैच देख रहे हैं। समाचार एजेंसी के पीटीआई के अनुसार, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, और राजस्थान के बूंदी में चुनाव प्रचार कर रहे पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के भी मैच देखने की संभावना है।
जीतेगा INDIA 🇮🇳
📍AICC मुख्यालय, नई दिल्ली pic.twitter.com/ZElYD1RNQY
— Congress (@INCIndia) November 19, 2023
शनिवार को सोनिया गांधी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी थीं
वहीं इससे पहले शनिवार को मैच की पूर्व संध्या पर सोनिया गांधी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी थीं और उनके जीत की कामना की थी। पार्टी ने इस बाबत अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट भी किया था। इस वीडियो में सोनिया गांधी ने कहा कि इस वर्ल्ड कप के दौरान आपके खेल और टीम वर्क के लिए आपको बहुत सारी बधाई। आप फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन कीजिए और देश का मान बढ़ाइए।
‘आपके खेल और टीम वर्क के लिए आपको बहुत सारी बधाई’
सोनिया गांधी ने कहा, “मेरी प्यारी टीम इंडिया के खिलाड़ियों, सबसे पहले इस वर्ल्ड कप के दौरान आपके खेल और टीम वर्क के लिए आपको बहुत सारी बधाई। आपने पूरे देश को लगातार खुशी और गौरव के पल दिए हैं। इस वर्ल्ड कप के फाइनल मैच तक की आपकी यात्रा में बहुत बड़े संदेश हैं। वो संदेश एकता, कड़ी मेहनत और संकल्प का है।” उन्होंने कहा कि मैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई देना चाहती हूं। आज मुझे पिछले दो उन मौकों की याद आ रही है जब भारत ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी। पहले 1983 में और फिर 2011 में।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved