• img-fluid

    5 माह के भ्रूण की जांच में हो सकता है खुलासा

  • October 13, 2022

    • मां के मिलते ही पीसीपी एंड डीटी करेगा जांच, मानीटरिंग कमेटी करेगी खुलासा
    • गर्भ गिराने की दवाइयां बिक रही धड़ल्ले से, मेडिकलों पर नहीं है लगाम

    इन्दौर। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली गाडिय़ों में पाए गए पांच महीने की बच्ची के भ्रूण ने शहर के दवा विक्रेताओं की पोल खोलकर रख दी है। पोस्टमार्टम की विकसित रिपोर्ट आते ही पीसीपीएनडीटी विभाग बारीकी से जांच करेगा, बल्कि दवा विक्रेता और सोनोग्राफी सेन्टरों पर कड़ी कार्रवाई करेगा।


    पुलिस साहू कालोनी और पंचवटी नगर में पांच माह की बच्ची के भ्रूण के पन्नी में लपेटकर फेंके जाने के बाद एरोड्रम पुलिस के साथ-साथ प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग, पीसीपीएनडीटी विभाग के अधिकारियों के साथ मानीटरिंग कमेटी और एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों को मिलाकर जांच कमेटी गठित की जा रही है। दवाई दुकानों पर धड़ल्ले से बिक रही गर्भ समापन की दवाइयां के अंदेशे को लेकर जहां जांच बैठाई गई है, वहीं बच्ची के भ्रूण मिलने के कारण जांच की सुई सेक्स डिटेक्शन की और इशारा कर रही है, जिसे लेकर विभाग ने सख्ती करने की ठान ली। एरोड्रम पुलिस की जांच के बाद महिला के सामने आते ही कार्रवाई का जाएगी।

    Share:

    इंदौर में कच्चे बिल में होता है पटाखे का करोड़ों का कारोबार

    Thu Oct 13 , 2022
    इंदौर थोक बाजार का गढ़, यहीं से मालवा और निमाड़ के शहरों में जाते हैं पटाखे इन्दौर। इंदौर शुरुआत से ही थोक पटाखा व्यापार का गढ़ रहा है। पहले रानीपुरा, उसके बाद नवलखा और अब रीजनल पार्क के सामने पटाखे का थोक व्यापार चल रहा है, जहां पर्ची में ही करोड़ों रुपयों के पटाखे बेच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved