जबलपुर। क्षेत्रों की रानी रांझी जो कि प्रदेश की सबसे चर्चित विधानसभा होती थी जो कि आज बदहाली की हालत में है। बदहाली के हालात क्यों है इसकी पूर्ण रूप से जानकारी अग्निबाण द्वारा अपने पाठकों को दी गई है । अग्निबाण लगातार ‘रांझी सबकी रांझी का कौनÓ मुहिम चलाई जा रही है जिसमें की प्रमुख रूप से यह समस्या उठाई है कि कैसे कानून के साथ पुलिस का भूतपूर्व कर्मचारी आंख मिचोली करते हुए आमजन पर गुंडागर्दी दिखाकर एक बहुत बड़ा भू माफिया बन गया और बिल्डर बन कर कई एकडों जमीनों के सौदे कर डालें। और इसी कड़ी में उसने शमशान को भी नहीं छोड़ा।
क्या है मामला
शिकायतकर्ता के अनुसार बर्खाश्त पुलिस आरक्षक चन्द्र प्रकाश दुबे उर्फ चंदू ने वार्ड नंबर 70 लाला लाजपतराय मानेगांव रांझी बी नंबर 681 पटवारी हल्का नंबर 57 एवं 61 के लगभग 2.25 हेक्टेयर जो कि शमशान की भूमि राजस्व के रिकार्ड में दर्ज है। उस पर कथित भूमाफिया चंदू द्वारा अतिक्रमण करके कुछ भाग में निर्माण कर लिया गया है। जिसके कारण स्थानीय रहवासियों एवं गरीबों को क्रिया कर्म में भारी असुविधा हो रही है। इसी प्रकार 6/1 व 6/2 शमशान की भूमि पर अतिक्रण किया गया है। जिसको लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved