• img-fluid

    पुलिसकर्मियों की काली करतूत आई सामने, जांच के दौरान शख्स की जेब में डाली ड्रग्स की पुड़िया

  • August 31, 2024

    मुंबई। मुंबई (Mumbai) में खार इलाके (Khar Areas) में पुलिस (Police) की काली करतूत सामने आई है। दरअसल खार पुलिस स्टेशन में तैनात चार अधिकारियों ने कलीना इलाके में एक व्यक्ति को फंसाने की नीयत से उसकी जेब (Pocket) में ड्रग्स (Drugs ) डाल दिया और फिर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की। यहां कलीना अइलाके में थाने के चार अधिकारियों ने एक व्यक्ति की जेब में अपनी जेब से निकालकर ड्रग्स डाल दिया और फिर उसे सीजर दिखाया। पुलिस वालों की इस कारनामें की पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। अगर ये घटना सीसीटीवी (CCTV) में रिकॉर्ड नहीं होती तो शायद ही पीड़ित अपनी बेगुनाही साबित कर पाता।


    फिलहाल सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग के आधार पर पीड़ित शख्स ने अपनी बेगुनाही साबित की और उसे छोड़ दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद खार पुलिस स्टेशन के चार अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक शख्स सो रहा है। तभी कुछ पुलिस वाले वहां पहुंचते हैं। एक पुलिसकर्मी इस दौरान उसकी आगे और पीछे से तलाशी लेता है। तभी वह अपनी पीछे की जेब से ड्रग्स की पुड़िया निकाली और फिर पीड़ित की जेब में डाल देता है और फिर उस गिरफ्तार कर लेता है। पीड़ित पर पुलिस ने आरोप लगाया कि उसके पास से 20 ग्राम मेफेड्रोन मिला है, इसलिए उसे हिरासत में ले लिया गया।

    लेकिन इस घटना के सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद उस व्यक्ति को रिहा कर दिया गया। बता दें कि इस घटना के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल ये पूरा मामला शुक्रवार की शाम का है, जब खार पुलिस स्टेशन के चार अधिकारी डेनियल नाम के शख्स की तलाशी लेने उसके यहां पहुंचे। इसके बाद वो तलाशी लेते हैं और फिर दावा करते हैं कि डेनियल के पास से 20 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स मिला है। इसके बाद वह उसे पुलिस स्टेशन लेकर चले जाते हैं। जब घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो पता चला कि पुलिसवालों ने उसे फंसाने के लिए उसकी जेब में ड्रग्स डाला। फुटेज के सामने आने के बाद रात 9 बजे तक डेनियल को रिहा कर दिया गया।

    Share:

    PM मोदी के न्यूयॉर्क दौरे से पहले राहुल गांधी जाएंगे अमेरिका, सैम पित्रोदा ने दिया कार्यक्रम का ब्यौरा

    Sat Aug 31 , 2024
    शिकागो। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जल्द ही 3 दिवसीय अमेरिका (America ) दौरे पर जाने वाले हैं। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने यह जानकारी दी है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के न्यूयॉर्क दौरे से पहले ही अमेरिका की यात्रा करेंगे। सैम के अनुसार “लोकसभा में विपक्ष के नेता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved