इंदौर। खजराना गणेश मंदिर (khajrana ganesh mandir) के मुख्य मार्ग पर चौराहे के समीप प्रवेश द्वार का लगभग 80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। राजस्थान (Rajasthan) के कलाकारों द्वारा खूबसूरत नक्काशी कर पत्थरों से सजाया संवारा जा रहा है। काम पूर्णत: की निर्धारित अवधि 22 मार्च है, इसलिए ठेकेदार कंपनी द्वारा भी यही प्रयास किया जा रहा हैं कि समयावधि में काम पूरा हो जाए। इस द्वार पर 2 करोड़ 80 लाख रुपए का भुगतान किया जाना है, लेकिन मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा अभी तक 60 लाख रुपए का ही भुगतान किया गया है।
मजबूती पर विशेष ध्यान देने की जरूरत
खजराना के लोगों ने बताया कि द्वार तो भव्य बनाया जा रहा है,लेकिन इसे आकर्षक रूप देने के लिए लगाई जा रही पत्थरों की जालियों के मजबूती पर ध्यान देना जरूरी हैं नहीं तो भविष्य में इन जालियों के क्षतिग्रस्त होने की आशंका है। जिस तरह कलेक्टर (Collector) कार्यालय के निर्माण के समय लाल पत्थरों को दीवारों पर सीमेंट से चिपका कर लगा दिया गया था,लेकिन बाद में लगातार पत्थरों के टूटकर गिरने के कारण दोबारा दुरुस्तीकरण करना पड़ी थी, ठीक उसी तरह यहां की जालियों की मजबूती पर अभी से ध्यान देना बेहद जरूरी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved