नई दिल्ली (New Delhi) । रविवार 29 जनवरी का दिन भारतीय क्रिकेट (indian cricket) के लिए ऐतिहासिक रहा, क्योंकि भारत (India) की महिला अंडर 19 टीम ने आईसीसी ट्रॉफी (icc trophy) अपने नाम की। भारत की टीम ने इंग्लैंड को हराकर आईसीसी अंडर 19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 पर कब्जा जमाया। इसके लिए उनको बधाई मिल रही है। इस बीच आईसीसी अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान ने भी अंडर 19 महिला टीम को बधाई दी है। उनके साथ पूरी टीम भी थी।
दरअसल, लखनऊ (Lucknow) में खेले गए दूसरे T20I मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने U19 महिला टीम को बधाई दी। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पृथ्वी शॉ को बधाई देने के लिए आगे किया, जिन्होंने भारत को 2018 में आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप जिताया था। उस समय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ थे। उनके साथ लखनऊ में पूरी टीम खड़ी थी और एक स्पेशल मैसेज उन्होंने महिला क्रिकेटरों को दिया।
राहुल द्रविड़ को वीडियो में ये कहते हुए सुना जा सकता है, “आज भारत की अंडर 19 वुमेंस टीम के लिए ऐतिहासिक दिन था। उनके लिए शानदार दिन था। मैं अनुरोध करना चाहूंगा कि आईसीसी अंडर 19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप विनिंग टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ उनको एक स्पेशल मैसेज दें।” इसके बाद पृथ्वी शॉ ने कहा, “मेरा मानना है ये महान उपलब्धि है। हर कोई भारतीय U19 वुमेंस टीम को बधाई देना चाहता है। बधाई हो।”
A special message from Lucknow for India's ICC Under-19 Women's T20 World Cup-winning team 🙌 🙌#TeamIndia | #U19T20WorldCup pic.twitter.com/g804UTh3WB
— BCCI (@BCCI) January 29, 2023
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved